ETV Bharat / bharat

आज बंगाल में रैली करेंगे योगी आदित्यनाथ, जाने से पहले बोले 'जय श्री राम' - west bengal election

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में हुंकार भरेंगे. पश्चिम बंगाल के मालदा में सीएम योगी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी का ये दौरा बीजेपी के लिए खास रहने वाला है.

आज बंगाल में रैली करेंगे योगी आदित्यनाथ, जाने से पहले बोले 'जय श्री राम'
आज बंगाल में रैली करेंगे योगी आदित्यनाथ, जाने से पहले बोले 'जय श्री राम'
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:58 AM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुंकार भरेंगे. पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनावी रण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सीएम योगी मालदा में रैली करेंगे.

सीएम योगी का ट्ववीट
सीएम योगी का ट्ववीट

बंगाल पहुंचने से पहले सीएम योगी ने ट्ववीट कर कहा कि 'नमस्कार बंगाल. सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है. 'वंदे मातरम्' के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन...जय श्री राम'

सीएम योगी के समर्थक देशभर में मौजूद

सीएम योगी अपने संबोधन में CAA, NRC, लव जिहाद और राम मंदिर का मुद्दा उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई राज्यों में समर्थकों की बड़ी संख्या है. सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. इस लिहाज से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं. नाथ संप्रदाय के देशभर में तमाम केंद्र हैं. वहां से जुड़े लोग सीएम योगी से लगाव रखते हैं.

ये भी पढ़ें : बीजेपी-ओवैसी पर दिग्गी का तंज, तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा

सीएम योगी एक ऐसे नेता हैं जिनकी सभाओं की डिमांड केंद्रीय नेताओं के समकक्ष रहती है. लिहाजा दो मार्च से सीएम योगी पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में कूदेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी की बड़ी संख्या में सभाएं पश्चिम बंगाल में होने वाली हैं. कई नेता पहले से बंगाल में जुटे उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने के कई कद्दावर नेताओं को पश्चिम बंगाल में पहले से ही पार्टी नेतृत्व ने लगा रखा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, बस्ती के सांसद व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी बंगाल के चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं.

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुंकार भरेंगे. पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनावी रण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सीएम योगी मालदा में रैली करेंगे.

सीएम योगी का ट्ववीट
सीएम योगी का ट्ववीट

बंगाल पहुंचने से पहले सीएम योगी ने ट्ववीट कर कहा कि 'नमस्कार बंगाल. सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है. 'वंदे मातरम्' के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन...जय श्री राम'

सीएम योगी के समर्थक देशभर में मौजूद

सीएम योगी अपने संबोधन में CAA, NRC, लव जिहाद और राम मंदिर का मुद्दा उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई राज्यों में समर्थकों की बड़ी संख्या है. सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. इस लिहाज से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं. नाथ संप्रदाय के देशभर में तमाम केंद्र हैं. वहां से जुड़े लोग सीएम योगी से लगाव रखते हैं.

ये भी पढ़ें : बीजेपी-ओवैसी पर दिग्गी का तंज, तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा

सीएम योगी एक ऐसे नेता हैं जिनकी सभाओं की डिमांड केंद्रीय नेताओं के समकक्ष रहती है. लिहाजा दो मार्च से सीएम योगी पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में कूदेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी की बड़ी संख्या में सभाएं पश्चिम बंगाल में होने वाली हैं. कई नेता पहले से बंगाल में जुटे उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने के कई कद्दावर नेताओं को पश्चिम बंगाल में पहले से ही पार्टी नेतृत्व ने लगा रखा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, बस्ती के सांसद व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी बंगाल के चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.