नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक राणा कपूर के साथ-साथ अवंता समूह के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ 466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल दो जून को दर्ज की गई प्राथमिकी में कपूर का नाम संदिग्ध के रूप में नहीं था, लेकिन जांच के दौरान घोटाले में उनकी भूमिका सामने आई थी. जांच एजेंसी ने मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में दायर अपने आरोप पत्र में थापर और ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (ओबीपीएल) को भी घोटाले में नामजद किया है.
तत्कालीन मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी से शिकायत मिलने के छह दिनों के भीतर सीबीआई ने पिछले साल दो जून को थापर, ओबीपीएल के निदेशकों- रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल और तापसी महाजन, अवंता रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड तथा झाबुआ पावर लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि लगभग 15 महीने की जांच के बाद एजेंसी ने विशेष अदालत के समक्ष अपना आरोप पत्र प्रस्तुत किया था.
-
CBI files chargesheet against Yes Bank co-founder Rana Kapoor and Avantha Group promoter Gautam Thapar and his company in Rs 466.51 crore bank fraud: CBI
— ANI (@ANI) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CBI files chargesheet against Yes Bank co-founder Rana Kapoor and Avantha Group promoter Gautam Thapar and his company in Rs 466.51 crore bank fraud: CBI
— ANI (@ANI) September 19, 2022CBI files chargesheet against Yes Bank co-founder Rana Kapoor and Avantha Group promoter Gautam Thapar and his company in Rs 466.51 crore bank fraud: CBI
— ANI (@ANI) September 19, 2022
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने अब तक अज्ञात व्यक्तियों की बड़ी साजिश और भूमिका की जांच के लिए जांच को खुला रखा है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आरोप है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जनता के धन के इस्तेमाल के लिए 466.51 करोड़ रुपये की धांधली की.
पीटीआई-भाषा