हरिद्वार(उत्तराखंड): जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती आज हरिद्वार दौरे पर रहे. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड और फ्रांस में चल हिंसा पर बयान दिया. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा देश में चल रहा यूनिफॉर्म सिविल कोड नौटंकी है. उन्होंने कहा 9 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इसे लेकर कोई याद नहीं आई. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस समय देश में सबसे ज्यादा आवश्यकता जनसंख्या नियंत्रण कानून की है, जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा चुनाव के समय में भाजपा के पास बस एक ही मुद्दा होता है. भाजपा आखिर में हिंदुत्व के मुद्दे पर आ जाती है. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा आज से पहले एनआरसी और सीएए पर क्या हुआ है? इस मामले में कोई कुछ बताने वाला नहीं है. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने दावा करते हुए कहा इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होने वाला है. यह सिर्फ और सिर्फ चुनाव से पहले एक प्रोपेगेंडा चलाया गया है. जिसे चुनाव के बाद भुला दिया जाएगा.उत्तराखंड में जल्द लागू होने वाले यूसीसी पर बोलते हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा हो सकता है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में दम हो और वह इसे लागू कर दें, लेकिन देश में इसका लागू होना नामुमकिन ही है.
पढ़ें- हिंदुओं की रक्षा के लिए नरसिंहानंद सरस्वती भारत में 'धर्म बचाओ-अस्तित्व जगाओ' का जगाएंगे अलख
फ्रांस में चल रही हिंसा पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा आज जो हालत फ्रांस के हैं आने वाले दिनों में पूरी दुनिया के ये हाल होंगे. उन्होंने कहा आने वाले समय में अमेरिका, कनाडा ऑस्ट्रेलिया तक ये आग पहुचेंगी. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अगर किसी तरह इससे बचना है तो इसके लिए इस्लाम को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा इस्लाम एक कैंसर की तरह पूरी दुनिया में फैल रहा है. अगर लोग एक नहीं होते तो आने वाले समय में इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे.
पढे़ं-नरसिंहानंद की हत्या के लिए जैश-ए-मोहम्मद ने दी सुपारी, स्पेशल सेल ने किया खुलासा