नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली को अभी बाढ़ से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दरअसल, एक बार फिर यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर शुक्रवार रात 10 बजे यह 205.48 मीटर दर्ज किया गया. वहीं, शाम 6 बजे को इसका जलस्तर 205.34 मीटर दर्ज किया गया था. बता दें, यमुना में खतरे का स्तर 205.33 मीटर है.
यमुना के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को एक बार फिर से परेशान कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने और एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है. हथनी कुंड बैराज से प्रति घंटा पानी का डिस्चार्ज लगभग 1000 मीटर तक बढ़ गया है. 11 जुलाई 2023 को 3,60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. शुक्रवार शाम 07 बजे 29,973 क्यूसेक रिकार्ड किया गया.
दिल्ली-NCR में इन दिनों उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन उमस ऐसे ही बरकरार रहेगी. हालांकि शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 55 से 82 प्रतिशत रहा.
शनिवार को मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 23 जुलाई को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. 24 जुलाई से बारिश थोड़ा बढ़ेगी. इसकी वजह से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है.
दिल्ली में शुक्रवार को सर्वाधिक गर्मी महसूस की गई. इस दौरान अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा. नजफगढ़ में 40 डिग्री, पीतमपुरा में 39.1 डिग्री, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पालम का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री, नजफगढ़ का 31.3 डिग्री, पीतमपुरा का 31.8 डिग्री, पूसा का 30.4 डिग्री, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 31.9 डिग्री रहा.
दिल्ली में अब तक की भयानक बाढ़ः दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर नजर रखने तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. दिल्ली में यमुना नदी करीब डेढ़ सप्ताह तक खतरे के निशान से करीब 4 मीटर ऊपर बह रही थी, जिसके चलते दिल्ली में आज तक की सबसे भयानक बाढ़ आ गई थी. यमुना नदी ने डेढ़ सप्ताह के रौद्र रूप के बाद गुरुवार सुबह ही राष्ट्रीय राजधानी में खतरे के निशान से नीचे बहना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें