ETV Bharat / bharat

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा - Security to serum ceo Adar Poonawalla

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. पूरे देश में पूनावाला के दौरे के दौरान उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौजूद रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, पूनावाला को 'संभावित खतरे' को देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई है.

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज जारी एक आदेश में कहा कि अदार पूनावाला को राष्ट्रीय स्तर पर वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. मंत्रालय के मुताबिक पूनावाला सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में रहेंगे.

16 अप्रैल को गृह मंत्री को लिखा पत्र
पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है.

पूनावाला को धमकियों की खबरें
अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को धमकियां मिल रही हैं. सिंह ने यह भी कहा था, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं.'

हमेशा साथ रहेंगे 4-5 सशस्त्र कमांडो
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे और वे कारोबारी के साथ तब भी रहेंगे जब वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर रहे होंगे. अधिकारियों ने बताया कि 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा के तहत पूनावाला के साथ करीब 4-5 सशस्त्र कमांडो रहेंगे.

गौरतलब है कि भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से 'कोविशील्ड' टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है. दूसरे टीके 'कोवैक्सीन' को भारत बायोटेक ने बनाया है.

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. पूरे देश में पूनावाला के दौरे के दौरान उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौजूद रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, पूनावाला को 'संभावित खतरे' को देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई है.

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज जारी एक आदेश में कहा कि अदार पूनावाला को राष्ट्रीय स्तर पर वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. मंत्रालय के मुताबिक पूनावाला सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में रहेंगे.

16 अप्रैल को गृह मंत्री को लिखा पत्र
पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है.

पूनावाला को धमकियों की खबरें
अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को धमकियां मिल रही हैं. सिंह ने यह भी कहा था, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं.'

हमेशा साथ रहेंगे 4-5 सशस्त्र कमांडो
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे और वे कारोबारी के साथ तब भी रहेंगे जब वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर रहे होंगे. अधिकारियों ने बताया कि 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा के तहत पूनावाला के साथ करीब 4-5 सशस्त्र कमांडो रहेंगे.

गौरतलब है कि भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से 'कोविशील्ड' टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है. दूसरे टीके 'कोवैक्सीन' को भारत बायोटेक ने बनाया है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.