ETV Bharat / bharat

XE Variant Threat: मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE के सामने आने के बाद भारत में मौजूदा कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की.

mansukh mandaviya omicron variant
मनसुख मंडाविया
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'एक्सई' (XE variant of Covid-19) को लेकर निगरानी तथा सतर्कता और बढ़ाने का निर्देश दिया है. मंडाविया ने मंगलवार को कोविड के नए स्वरूप एक्सई पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों की बैठक की अध्यक्षता की. मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें. मंत्री ने टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने पर जोर दिया.

  • आज देश के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ #COVID19 के नए 'XE वेरिएंट' को लेकर बैठक की।

    साथ ही कोविड के मामलों की समीक्षा भी की तथा वर्तमान में कोविड के नए वेरीयंट्स और केस को स्टडी करने के लिए चल रहे मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मज़बूत करने हेतु निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/J1DenbAHvJ

    — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव, भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

एक्सई वेरिएंट का पहला मामला गुजरात में मिला
बता दें, गुजरात में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला सामने आया था. मुंबई से वडोदरा आया एक व्यक्ति एक्सई स्वरूप से संक्रमित मिला था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि गुजरात से मिले कोविड-19 के एक्सई स्वरूप के नमूने का जीनोम विश्लेषण किया जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए ओमीक्रोन के नए स्वरूप एक्सई के खिलाफ चेतावनी जारी की थी और कहा था कि यह अभी तक कोविड-19 के किसी भी स्वरूप के मुकाबले अधिक संक्रामक हो सकता है. एक्सई स्वरूप ओमीक्रोन के दो उप-स्वरूपों बीए.1 और बीए.2 दोनों का मिश्रण है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 अभी गया नहीं, यह रूप बदल रहा: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'एक्सई' (XE variant of Covid-19) को लेकर निगरानी तथा सतर्कता और बढ़ाने का निर्देश दिया है. मंडाविया ने मंगलवार को कोविड के नए स्वरूप एक्सई पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों की बैठक की अध्यक्षता की. मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें. मंत्री ने टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने पर जोर दिया.

  • आज देश के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ #COVID19 के नए 'XE वेरिएंट' को लेकर बैठक की।

    साथ ही कोविड के मामलों की समीक्षा भी की तथा वर्तमान में कोविड के नए वेरीयंट्स और केस को स्टडी करने के लिए चल रहे मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मज़बूत करने हेतु निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/J1DenbAHvJ

    — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव, भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

एक्सई वेरिएंट का पहला मामला गुजरात में मिला
बता दें, गुजरात में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला सामने आया था. मुंबई से वडोदरा आया एक व्यक्ति एक्सई स्वरूप से संक्रमित मिला था. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि गुजरात से मिले कोविड-19 के एक्सई स्वरूप के नमूने का जीनोम विश्लेषण किया जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए ओमीक्रोन के नए स्वरूप एक्सई के खिलाफ चेतावनी जारी की थी और कहा था कि यह अभी तक कोविड-19 के किसी भी स्वरूप के मुकाबले अधिक संक्रामक हो सकता है. एक्सई स्वरूप ओमीक्रोन के दो उप-स्वरूपों बीए.1 और बीए.2 दोनों का मिश्रण है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 अभी गया नहीं, यह रूप बदल रहा: प्रधानमंत्री मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.