ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से पहलवानों का PM पर निशाना, बजरंग पुनिया बोले- मुझे डराया जा रहा...

जंतर मंतर इन दिनों काफी चर्चा में है. चर्चा इसलिए है क्योंकि यहां पर बीते चार दिनों से देश के प्रसिद्ध पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.

्ि
्ि
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:57 PM IST

पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पहलवानों का सीधा कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से भी नाराजगी जताई है.

पहलवानों में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान जंतर मंतर पर बने हुए हैं. यह खिलाड़ी वहीं हैं, जिन्होंने कई मौकों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का नाम रौशन किया है. इनकी सफलता पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी पीठ थपथपाई थी. खिलाड़ियों के लिए दावत की व्यस्था की, लेकिन देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों को अब अपने पीएम मोदी से ही नाराजगी है.

पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. जब हम मेडल जीतकर लाते हैं, तो खूब प्यार देते हैं. घर पर बुलाते हैं. इतना सम्मान देते हैं पीएम सर जी. हम चार दिनों से जंतर मंतर पर हम धरना दे रहे हैं. क्या पीएम सर जी हमारी मन की बात नहीं सुनेंगे. हमें यहां ट्रेनिंग से रोका जा रहा है. हम मच्छरों के बीच सो रहे हैं.

साक्षी मलिक, महिला पहलवान

मुझे डराया जा रहा है, हम डरने वाले नहीं हैं. पीएम सर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. यहां चार दिनों से देश की बेटियां सड़क पर धरना दे रही हैं, उन्हें क्यों नहीं दिख रहा है. जब मेडल जीतते हैं तो फोटो खीचवाने के लिए आते हैं. मैं डरने वाला नहीं हूं, चाहे जो कुछ हो जाए". वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि आज रात 8 बजे पहलावानों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

बजरंग पुनिया, पहलवान

समर्थन देने पहुंचे मलिकः तीने महीने पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को भरोसा दियाया था. तब खिलाड़ियों ने जंतर मंतर से धरना खत्म कर दिया था. अब जब 3 माह बीतने जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला. तब यह खिलाड़ी रविवार दोपहर से एक बार फिर जंतर मंतर पर जुट गए. बुधवार को इन खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए खुद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पहुंचे थे.

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.
पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.

खिलाड़ियों से मिलने के बाद कहा कि केंद्र सरकार इनकी बातों को नहीं सुन रही है. सरकार को चाहिए कि इनकी बातों को सुने और जो आरोप यह लगा रहे हैं इस पर संज्ञान लेते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पीएम इनके साथ फोटो खीचवाते हैं. अब पीएम इनकी सुध नहीं ले रहे हैं. हम इनके साथ है. यह पहलवान जब से जंतर मंतर पर हैं, इन पर इनके परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

सत्यपाल मलिक, पूर्व गवर्नर

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा- शिकायत करने वाली लड़कियों को जान का खतरा

जानिए, क्यों हो रहा धरना प्रदर्शन: पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवानों का कहना हैं कि खिलाड़ियों से बयान लिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस उन्हें जब तक गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक उचित कार्यवाई की संभावना नहीं है. पहले खिलाड़ी यहां से चले गए थे, लेकिन अब जब तक न्याय नहीं मिलेगा यहां धरना चलता रहेगा. गौरतलब है कि देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट अन्य पहलवानों के साथ भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मौर्चा खोल रखा है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, नेट बिछाकर सड़क पर की प्रैक्टिस

पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पहलवानों का सीधा कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से भी नाराजगी जताई है.

पहलवानों में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान जंतर मंतर पर बने हुए हैं. यह खिलाड़ी वहीं हैं, जिन्होंने कई मौकों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का नाम रौशन किया है. इनकी सफलता पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी पीठ थपथपाई थी. खिलाड़ियों के लिए दावत की व्यस्था की, लेकिन देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों को अब अपने पीएम मोदी से ही नाराजगी है.

पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. जब हम मेडल जीतकर लाते हैं, तो खूब प्यार देते हैं. घर पर बुलाते हैं. इतना सम्मान देते हैं पीएम सर जी. हम चार दिनों से जंतर मंतर पर हम धरना दे रहे हैं. क्या पीएम सर जी हमारी मन की बात नहीं सुनेंगे. हमें यहां ट्रेनिंग से रोका जा रहा है. हम मच्छरों के बीच सो रहे हैं.

साक्षी मलिक, महिला पहलवान

मुझे डराया जा रहा है, हम डरने वाले नहीं हैं. पीएम सर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. यहां चार दिनों से देश की बेटियां सड़क पर धरना दे रही हैं, उन्हें क्यों नहीं दिख रहा है. जब मेडल जीतते हैं तो फोटो खीचवाने के लिए आते हैं. मैं डरने वाला नहीं हूं, चाहे जो कुछ हो जाए". वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि आज रात 8 बजे पहलावानों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

बजरंग पुनिया, पहलवान

समर्थन देने पहुंचे मलिकः तीने महीने पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को भरोसा दियाया था. तब खिलाड़ियों ने जंतर मंतर से धरना खत्म कर दिया था. अब जब 3 माह बीतने जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला. तब यह खिलाड़ी रविवार दोपहर से एक बार फिर जंतर मंतर पर जुट गए. बुधवार को इन खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए खुद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पहुंचे थे.

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.
पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.

खिलाड़ियों से मिलने के बाद कहा कि केंद्र सरकार इनकी बातों को नहीं सुन रही है. सरकार को चाहिए कि इनकी बातों को सुने और जो आरोप यह लगा रहे हैं इस पर संज्ञान लेते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पीएम इनके साथ फोटो खीचवाते हैं. अब पीएम इनकी सुध नहीं ले रहे हैं. हम इनके साथ है. यह पहलवान जब से जंतर मंतर पर हैं, इन पर इनके परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

सत्यपाल मलिक, पूर्व गवर्नर

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा- शिकायत करने वाली लड़कियों को जान का खतरा

जानिए, क्यों हो रहा धरना प्रदर्शन: पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवानों का कहना हैं कि खिलाड़ियों से बयान लिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस उन्हें जब तक गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक उचित कार्यवाई की संभावना नहीं है. पहले खिलाड़ी यहां से चले गए थे, लेकिन अब जब तक न्याय नहीं मिलेगा यहां धरना चलता रहेगा. गौरतलब है कि देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट अन्य पहलवानों के साथ भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मौर्चा खोल रखा है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, नेट बिछाकर सड़क पर की प्रैक्टिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.