ETV Bharat / bharat

IPL मैच देखने गए पहलवानों को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री, पहलवानों का आरोप- पुलिस ने फाड़ दी टिकट - Wrestlers did not get entry in stadium

दिल्ली में शनिवार को IPL का मैच देखने गए पहलवानों को मैच नहीं देखने दिया गया. पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें स्टेडियम में नहीं जाने दिया गया. वहीं दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

delhi news
पहलवानों को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री
author img

By

Published : May 20, 2023, 9:43 PM IST

पहलवानों को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल का मैच खेला गया. वहीं मैच देखने के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान भी पहुंचे, लेकिन इस दौरान उन्हें मैच देखने नहीं दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास टिकट भी थी फिर भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया. काफी देर तक भारतीय पहलवान क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े रहे. उन्होंने दावा किया कि टिकट के बाद भी उन्हें मैच देखने के लिए पहलवान बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली.

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर किया खंडन: हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले का खंडन किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है. किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है.

हालांकि पहलवानों ने जंतर-मंतर वापस पहुंचकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम पहलवान मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे, जहां हमने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी टिकट फाड़ दी है और प्रवेश करने से मना कर दिया. इस दौरान पहलवानों ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ ऐसा सामान नहीं था, जिससे माहौल बिगड़े. हम लोगों ने टिकट खरीदी थी. हमारे पास पास भी थे. हम मैच देखने के लिए जा रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमें अंदर नहीं घुसने दिया और हमारे साथ बदतमीजी की.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों ने सरकार को दी चेतावनी, कल होने वाली महापंचायत के बाद हो सकता है बड़ा ऐलान

धोनी का मैच देखने गए थे पहलवान: साक्षी ने कहा है कि हम सभी पांचों के पास मैच के टिकट थे और हम मैच देखने जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने पहले हमारे टिकट लिए, फिर हमें एक अनिश्चित स्थान पर ले जाया गया. पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि हम लोग आज महेंद्र सिंह धोनी का मैच देखने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस वालों ने हमें अंदर नहीं घुसने दिया और इधर-उधर हमें घुमाते रहे. इतना ही नहीं जब हमने पूछा कि क्यों नहीं जाने दे रहे हैं तो कह रहे थे कि हम सेलिब्रिटी है.

delhi news
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर किया खंडन

बजरंग पुनिया ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर हम सेलिब्रिटी है तो इतने दिन से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. हमारी फिर सुनवाई क्यों नहीं होती. हम लोग रहने वाली नहीं है कितनी भी डराने की कोशिश कर ले सरकार, लेकिन हम न्याय लेकर रहेंगे. हमारा हम एक आम इंसान की तरह क्रिकेट का मैच देखेने के लिए गए थे. हमें पता चला कि आज धोनी आखिरी मैच खेल रहे हैं, इसलिए हम अपने फेवरेट खिलाड़ी का मैच देखने के लिए गए थे, लेकिन हमें मैच नहीं देखने दिया गया और पुलिस ने हमारे साथ गलत व्यवहार किया.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: कृष्णा पूनिया पहलवानों के समर्थन में फिर पहुंची जंतर मंतर, केंद्र पर साधा निशाना

पहलवानों को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल का मैच खेला गया. वहीं मैच देखने के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान भी पहुंचे, लेकिन इस दौरान उन्हें मैच देखने नहीं दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास टिकट भी थी फिर भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया. काफी देर तक भारतीय पहलवान क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े रहे. उन्होंने दावा किया कि टिकट के बाद भी उन्हें मैच देखने के लिए पहलवान बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली.

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर किया खंडन: हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले का खंडन किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है. किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है.

हालांकि पहलवानों ने जंतर-मंतर वापस पहुंचकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम पहलवान मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे, जहां हमने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी टिकट फाड़ दी है और प्रवेश करने से मना कर दिया. इस दौरान पहलवानों ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ ऐसा सामान नहीं था, जिससे माहौल बिगड़े. हम लोगों ने टिकट खरीदी थी. हमारे पास पास भी थे. हम मैच देखने के लिए जा रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमें अंदर नहीं घुसने दिया और हमारे साथ बदतमीजी की.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों ने सरकार को दी चेतावनी, कल होने वाली महापंचायत के बाद हो सकता है बड़ा ऐलान

धोनी का मैच देखने गए थे पहलवान: साक्षी ने कहा है कि हम सभी पांचों के पास मैच के टिकट थे और हम मैच देखने जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने पहले हमारे टिकट लिए, फिर हमें एक अनिश्चित स्थान पर ले जाया गया. पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि हम लोग आज महेंद्र सिंह धोनी का मैच देखने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस वालों ने हमें अंदर नहीं घुसने दिया और इधर-उधर हमें घुमाते रहे. इतना ही नहीं जब हमने पूछा कि क्यों नहीं जाने दे रहे हैं तो कह रहे थे कि हम सेलिब्रिटी है.

delhi news
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर किया खंडन

बजरंग पुनिया ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर हम सेलिब्रिटी है तो इतने दिन से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. हमारी फिर सुनवाई क्यों नहीं होती. हम लोग रहने वाली नहीं है कितनी भी डराने की कोशिश कर ले सरकार, लेकिन हम न्याय लेकर रहेंगे. हमारा हम एक आम इंसान की तरह क्रिकेट का मैच देखेने के लिए गए थे. हमें पता चला कि आज धोनी आखिरी मैच खेल रहे हैं, इसलिए हम अपने फेवरेट खिलाड़ी का मैच देखने के लिए गए थे, लेकिन हमें मैच नहीं देखने दिया गया और पुलिस ने हमारे साथ गलत व्यवहार किया.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: कृष्णा पूनिया पहलवानों के समर्थन में फिर पहुंची जंतर मंतर, केंद्र पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.