ETV Bharat / bharat

कभी बाबा रामदेव का करीबी रहा पहलवान सुशील, किया था पतंजलि का विज्ञापन

योगगुरु बाबा रामदेव इन दिनों विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुशील कुमार से भी उनका कनेक्शन सामने आया है. सुशील कुमार पतंजलि के कई विज्ञापन कर चुका है.

रामदेव
रामदेव
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:44 PM IST

देहरादून : दिल्ली पुलिस पहलवान सागर धनखड़ के हत्याकांड में फंसे पहलवान सुशील कुमार को लेकर लगातार उन ठिकानों पर ले जा रही है, जहां पर उन्होंने हत्या के बाद फरारी काटी थी. हरिद्वार और ऋषिकेश स्थित कुछ ठिकानों पर भी दिल्ली पुलिस पहुंची थी. इन सबके बीच सुशील कुमार का बाबा रामदेव का भी करीबी होने का मामला सामने आ रहा है. सुशील कुमार को पतंजलि के पदार्थों के विज्ञापनों में भी देखा जा चुका है. ये भी बताया जा रहा है कि पतंजलि योगपीठ से लेकर योग ग्राम और दिव्य फार्मेसी से लेकर बाबा के प्लांट में भी सुशील कुमार कई बार आ चुका है.

बाबा रामदेव और सुशील कुमार की नजदीकियां इसलिए भी थीं, क्योंकि सुशील कुमार के बेहद खास और भाई जैसे सुधीर दहिया बाबा रामदेव की परछाई की तरह उनके साथ रहते हैं. बाबा रामदेव के विदेश दौरे हों या देशभर में कोई भी बड़ा कार्यक्रम बाबा रामदेव के हमराही बनकर सुधीर दहिया हमेशा उनके साथ रहते हैं. सूत्रों के अनुसार, सुधीर दहिया सुशील के पारिवारिक सदस्य जैसे ही हैं.

बाबा रामदेव के साथ पहलवान सुशील.
बाबा रामदेव के साथ पहलवान सुशील.

देसी घी का किया था विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, विजेता बनने के बाद अगर सबसे पहला विज्ञापन सुशील कुमार ने किसी कंपनी का किया तो वो बाबा रामदेव का ही था. बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में बनने वाले देसी घी और अन्य पदार्थों के विज्ञापनों में सुशील कुमार को पहली बार देखा गया था. बताया जाता है कि सुशील कुमार के बाबा रामदेव से घनिष्ठ संबंध हैं. बाबा रामदेव के कई कार्यक्रमों में न केवल सुशील कुमार पहुंचा, बल्कि खुद दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के अखाड़े में रामदेव कई बार उनके पहलवानों को योग करवाते भी दिखाई दिए हैं.

बाबा रामदेव का करीबी रहा है सुशील कुमार.
बाबा रामदेव का करीबी रहा है सुशील कुमार.

हालांकि, सुशील कुमार ने अन्य पेय पदार्थ और भारत सरकार के सीमा शुल्क केंद्रीय उत्पाद का भी विज्ञापन किया है, लेकिन किन्हीं कारणों से वह विज्ञापन कुछ दिन चलकर बंद हो गया.

सुशील ने किया पतंजलि के लिए विज्ञापन.
सुशील ने किया पतंजलि के लिए विज्ञापन.

फोन उठाने से बच रहे बाबा रामदेव के करीबी

वहीं, बाबा रामदेव के साथ सुशील का विज्ञापन लगातार टीवी पर आता रहा बताया जा रहा है. इस पूरे हत्याकांड के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ सुशील कुमार का विज्ञापन बंद करने जा रही है या नहीं. इस मामले पर हमने बाबा रामदेव के एसके तिजारावाला, सुधीर दहिया और आचार्य बालकृष्ण के पीएस गगन को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.

पढ़ेंः 1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, यहां होगा रजिस्‍ट्रेशन

देहरादून : दिल्ली पुलिस पहलवान सागर धनखड़ के हत्याकांड में फंसे पहलवान सुशील कुमार को लेकर लगातार उन ठिकानों पर ले जा रही है, जहां पर उन्होंने हत्या के बाद फरारी काटी थी. हरिद्वार और ऋषिकेश स्थित कुछ ठिकानों पर भी दिल्ली पुलिस पहुंची थी. इन सबके बीच सुशील कुमार का बाबा रामदेव का भी करीबी होने का मामला सामने आ रहा है. सुशील कुमार को पतंजलि के पदार्थों के विज्ञापनों में भी देखा जा चुका है. ये भी बताया जा रहा है कि पतंजलि योगपीठ से लेकर योग ग्राम और दिव्य फार्मेसी से लेकर बाबा के प्लांट में भी सुशील कुमार कई बार आ चुका है.

बाबा रामदेव और सुशील कुमार की नजदीकियां इसलिए भी थीं, क्योंकि सुशील कुमार के बेहद खास और भाई जैसे सुधीर दहिया बाबा रामदेव की परछाई की तरह उनके साथ रहते हैं. बाबा रामदेव के विदेश दौरे हों या देशभर में कोई भी बड़ा कार्यक्रम बाबा रामदेव के हमराही बनकर सुधीर दहिया हमेशा उनके साथ रहते हैं. सूत्रों के अनुसार, सुधीर दहिया सुशील के पारिवारिक सदस्य जैसे ही हैं.

बाबा रामदेव के साथ पहलवान सुशील.
बाबा रामदेव के साथ पहलवान सुशील.

देसी घी का किया था विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, विजेता बनने के बाद अगर सबसे पहला विज्ञापन सुशील कुमार ने किसी कंपनी का किया तो वो बाबा रामदेव का ही था. बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में बनने वाले देसी घी और अन्य पदार्थों के विज्ञापनों में सुशील कुमार को पहली बार देखा गया था. बताया जाता है कि सुशील कुमार के बाबा रामदेव से घनिष्ठ संबंध हैं. बाबा रामदेव के कई कार्यक्रमों में न केवल सुशील कुमार पहुंचा, बल्कि खुद दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के अखाड़े में रामदेव कई बार उनके पहलवानों को योग करवाते भी दिखाई दिए हैं.

बाबा रामदेव का करीबी रहा है सुशील कुमार.
बाबा रामदेव का करीबी रहा है सुशील कुमार.

हालांकि, सुशील कुमार ने अन्य पेय पदार्थ और भारत सरकार के सीमा शुल्क केंद्रीय उत्पाद का भी विज्ञापन किया है, लेकिन किन्हीं कारणों से वह विज्ञापन कुछ दिन चलकर बंद हो गया.

सुशील ने किया पतंजलि के लिए विज्ञापन.
सुशील ने किया पतंजलि के लिए विज्ञापन.

फोन उठाने से बच रहे बाबा रामदेव के करीबी

वहीं, बाबा रामदेव के साथ सुशील का विज्ञापन लगातार टीवी पर आता रहा बताया जा रहा है. इस पूरे हत्याकांड के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ सुशील कुमार का विज्ञापन बंद करने जा रही है या नहीं. इस मामले पर हमने बाबा रामदेव के एसके तिजारावाला, सुधीर दहिया और आचार्य बालकृष्ण के पीएस गगन को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.

पढ़ेंः 1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, यहां होगा रजिस्‍ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.