मास्को/यरूशलम: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिद (Israeli Prime Minister Yair Lapid) ने गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी अधिक समय पुराना है. मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था. पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया. इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में, पुतिन ने कहा, 'माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें.' रूस की एक समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
शोक संदेश में इजराइल के प्रधानमंत्री लापिद ने कहा कि गुजरात में कल हुए पुल हादसे के बाद इजराइल के लोगों की संवादनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, 'घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाए. घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि पुल गिरने के दुखद हादसे से वह सदमे में और दुखी हैं.
राष्ट्रपति ने कहा, 'श्रीलंका की सरकार और जनता सहित मैं भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति, खास तौर से जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने और राहत एवं बचाव कार्य सफलपूर्वक पूरी होने की कामना करता हूं.' नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepalese Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा, 'हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं.' सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर शोक जताया है. पुल टूटने की घटना पर सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन (Chinese Foreign Ministry spokesman Zhao Lijian) ने बीजिंग में कहा, 'जो हुआ, हमने उसपर संज्ञान लिया है और लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और दुर्घटना में घायल लोगों के साथ हैं.'
पोलैंड के विदेश मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, दक्षिण कोरिया आदि ने भी मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया है. मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें - Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो
(पीटीआई-भाषा)