खेडा : गुजरात के खेडा जिले में कोरोनरी हृदय रोग के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. जिसके कारण अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी देखी जाने लगी है. ऐसी गंभीर स्थिति में मदद के लिए शिकागो का वर्ल्ड हिंदू काउंसिल सामने आया है.
संस्था की ओर से नडियाद सिविल हॉस्पिटल को ऑक्सीजन उत्पादन मशीन दान की गई है. विधानसभा के मुख्य सचेतक पंकज देसाई और संतराम मंदिर के संत देव सिंह चौहान की मौजूदगी में ये मशीन अस्पताल को सौंपी गई.
पढ़ेंः दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं
इस तरह की दो और मशीनें गुजरात राज्य को दी गई हैं. इन मशीनों में एक मिनट में 120 लीटर तक ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है. यदि मशीन को लगातार चलाया जाए, तो 20 मरीजों को इतनी ही मात्रा की ऑक्सीजन 24 घंटे आपूर्ति की जा सकती है.