मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै में एक पुरानी इमारत में सोमवार को नवीकरण का काम चल रहा था जब वह ढह गई और मलबे के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि दस से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, जब इमारत की एक दीवार गिर गई. पुलिस ने कहा कि मलबे से तीन मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है.
पढ़ें : मुंबई: भिवंडी में गिरी तीन मंज़िला इमारत, अब तक 20 लोगों की मौत
दुर्घटना में घायल हुए तीन अन्य मजदूरों का एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.