2 नवंबर को झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के दौरान चीन बनाम जापान के बीच खेले गए जोरदार मुकाबले में चीन ने जापान पर 1-0 से शानदार जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए चीन की टीम की GU Bingfeng को प्लेयर ऑफ द मैच एवं जापान से HASEGAWA Miyu को राइजिंग स्टार से सम्मानित किया गया.
China vs Japan Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, चीन ने जापान को 1-0 से हराया - Jharkhand news
![China vs Japan Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, चीन ने जापान को 1-0 से हराया Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/1200-675-19925001-thumbnail-16x9-japan-vs-china.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Hindi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Nov 2, 2023, 6:20 PM IST
|Updated : Nov 2, 2023, 8:17 PM IST
19:53 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19925001_japan-vs-china2.jpg)
19:03 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19925001_japan-vs-china.jpg)
झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी मैच में जापान की टीम की खिलाड़ी KOZUKA Miki आज अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनी. इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से इस चीनी खिलाड़ी की उपलब्धि पर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
18:39 November 02
चीन ने पहला गोल किया. आठवें मिनट में चीन की ओर से Bingfeng Gu ने गोल दागा.
18:17 November 02
चीन और जापान के बीच मैच शुरू हो गया है.
18:14 November 02
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 14वें मैच में आज चीन का मुकाबला जापान से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. इसमें से जापान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं चीन ने 8 मैचों को जीतने में सफलता पाई है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में चीन और जापान दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं. चीन ने दो मैच में जीत दर्ज की है, जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जापना ने तीन मैच में जीत दर्ज की है और एक मैंच में हार हुई है. जहां तक गोल की बात है तो चीन ने अब तक इस ट्रॉफी में 11 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ 3 गोल हुए है. वहीं जापान ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 12 गोल किया है जबकि उसके खिलाफ 2 गोल हुए हैं.
19:53 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19925001_japan-vs-china2.jpg)
2 नवंबर को झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के दौरान चीन बनाम जापान के बीच खेले गए जोरदार मुकाबले में चीन ने जापान पर 1-0 से शानदार जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए चीन की टीम की GU Bingfeng को प्लेयर ऑफ द मैच एवं जापान से HASEGAWA Miyu को राइजिंग स्टार से सम्मानित किया गया.
19:03 November 02
![Women Asian hockey Champions Trophy 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2023/19925001_japan-vs-china.jpg)
झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी मैच में जापान की टीम की खिलाड़ी KOZUKA Miki आज अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनी. इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से इस चीनी खिलाड़ी की उपलब्धि पर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
18:39 November 02
चीन ने पहला गोल किया. आठवें मिनट में चीन की ओर से Bingfeng Gu ने गोल दागा.
18:17 November 02
चीन और जापान के बीच मैच शुरू हो गया है.
18:14 November 02
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 14वें मैच में आज चीन का मुकाबला जापान से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. इसमें से जापान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं चीन ने 8 मैचों को जीतने में सफलता पाई है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में चीन और जापान दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं. चीन ने दो मैच में जीत दर्ज की है, जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जापना ने तीन मैच में जीत दर्ज की है और एक मैंच में हार हुई है. जहां तक गोल की बात है तो चीन ने अब तक इस ट्रॉफी में 11 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ 3 गोल हुए है. वहीं जापान ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 12 गोल किया है जबकि उसके खिलाफ 2 गोल हुए हैं.