रायगढ़: रायगढ़ में लव सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. यहां एक महिला की हत्या उसके साथ लिवइन में रहने वाले उसके प्रेमी ने कर दी (Raigarh Kanti Yadav Murder Case). लाश को घर के बाड़ी में दफना दिया. रायगढ़ पुलिस ने परिवारवालों की सूचना पर घर की बाड़ी से लाश बरामद कर ली है. महिला की बड़ी बहन को शक हुआ और वह जब अपनी बहन के घर पहुंची तो उसने लाश को घर की बाड़ी में दफन देखा. जिसके बाद उसने पुलिसवालों को सूचना दी और लाश का बरामद किया गया ( Raigarh Crime News).
17 दिनों से महिला का फोन था बंद: महिला के परिवारवालों ने बताया कि 17 दिनों से महिला का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था (womans dead body found in backyard of home in Raigarh). जब परिवार वालों ने पता किया तो उसके प्रेमी के खगेश्वर के बारे में पता चला कि वह अस्पताल में एडमिट होकर अपना इलाज करा रहा है. महिला के पिता गोपालराम ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत कुनकुरी अस्पताल पहुंचे और अपनी बेटी कांति के बारे में खगेश्वर से पूछताछ शुरू की. लेकिन खगेश्वर जवाब देने वक्त गोलमोल बात में उसे उलाझाना शुरू कर दिया. यहीं से महिला कांति देवी के परिवारवालों को शक हुआ. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को इसकी सूचना दी. उसकी बड़ी बेटी जब यहां आई तो मामले का खुलासा हुआ.
खगेश्वर और कांति यादव के बीच था प्रेम प्रसंग: महिला कांति यादव के परिवारवालों ने बताया कि कांति और खगेश्वर के बीच प्रेम संबंध था. दोनों शादी शुदा है. लेकिन दोनों अपने परिवार को छोड़कर एक दूसरे के साथ रहते थे. कांति के दो बेटे हैं जबकि खगेश्वर के भी चार बच्चे हैं. खगेश्वर का परिवार जशपुर के पत्थलगांव में रहता था. लेकिन खगेश्वर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर कांति के साथ रहता था. साल 2018 से यह यहां रह रहे थे. खगेश्वर ड्राइवरी का काम करता था.
ये भी पढ़ें: Raigarh crime news: लैलूंगा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खुदवाई कब्र: रायगढ़ के सिटी एसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि कांति यादव के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कब्र को खुदवाया. उसके बाद शव को बरामद किया गया है. कांति का प्रेमी खगेश्वर फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और कांति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.