ETV Bharat / bharat

राह चलते फाेन पर बात करना पड़ा महंगा, सीसीटीवी में कैद घटना, देखें वीडियाे - woman along with child fell into sewer

जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony Faridabad) में महिला सीवर के मैनहोल में गिर गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

राह
राह
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:54 PM IST

फरीदाबाद : जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony Faridabad) से गुजर रही महिला को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. फोन पर बात करते हुए वह खुले गटर के मैनहोल में अपने बच्चे समेत गिर गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला फोन पर बात करते-करते सीवर के मैनहोल में जा गिरी. महिला के हाथ में बच्चा भी दिखाई दे रहा है.

राह चलते फाेन पर बात करना पड़ा महंगा

गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त आसपास काफी लोग मौजदू थे. सभी ने मिलकर महिला और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला फोन पर बात कर रही है और बात करते हुए उसका ध्यान सीवरेज के खुले पड़े मैनहाेल की तरफ नहीं जाता. जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे सहित मैनहाेल में अंदर गिर जाती है.

बता दें कि सीवर लाइन के ऊपर रखा जाने वाला ढक्कन काफी समय पहले ही टूट चुका था. शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

इस वजह से आसपास के लोगों ने वहां पर गड्ढे से बचाव करने के लिए एक स्टैंड रख दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को इसके बारे में बताया, लेकिन गड्ढे को बंद करने के लिए किसी ने कोई जहमत नहीं उठाई. अच्छी बात ये रही गड्ढे में गिरने वाली मां और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

पढ़ें : हाथ छूटा और नौंवे फ्लोर से नीचे गिरी महिला, वीडियो देख सहम जाएंगे

फरीदाबाद : जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony Faridabad) से गुजर रही महिला को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. फोन पर बात करते हुए वह खुले गटर के मैनहोल में अपने बच्चे समेत गिर गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला फोन पर बात करते-करते सीवर के मैनहोल में जा गिरी. महिला के हाथ में बच्चा भी दिखाई दे रहा है.

राह चलते फाेन पर बात करना पड़ा महंगा

गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त आसपास काफी लोग मौजदू थे. सभी ने मिलकर महिला और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला फोन पर बात कर रही है और बात करते हुए उसका ध्यान सीवरेज के खुले पड़े मैनहाेल की तरफ नहीं जाता. जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे सहित मैनहाेल में अंदर गिर जाती है.

बता दें कि सीवर लाइन के ऊपर रखा जाने वाला ढक्कन काफी समय पहले ही टूट चुका था. शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

इस वजह से आसपास के लोगों ने वहां पर गड्ढे से बचाव करने के लिए एक स्टैंड रख दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को इसके बारे में बताया, लेकिन गड्ढे को बंद करने के लिए किसी ने कोई जहमत नहीं उठाई. अच्छी बात ये रही गड्ढे में गिरने वाली मां और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

पढ़ें : हाथ छूटा और नौंवे फ्लोर से नीचे गिरी महिला, वीडियो देख सहम जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.