ETV Bharat / bharat

Woman Throws Her Kid In Ganga: मुर्शिदाबाद में एक महिला ने अपने 6 महीने के बेटे को गंगा में फेंका, बच्चे की हालत गंभीर - महिला ने अपने 6 महीने के बेटे को गंगा में फेंका

मुर्शिदाबाद में एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद अपने बच्चे को गंगा में फेंक (Woman throws her kid in Ganga) दिया. सूचना मिलते ही रघुनाथगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बच्चे को स्थानीयों के मदद से बचा लिया गया है.

Woman throws her 6 month old son into Ganges
मुर्शिदाबाद में एक महिला ने अपने 6 महीने के बेटे को गंगा में फेंका, बच्चे की हालत गंभीर
author img

By

Published : May 1, 2023, 5:23 PM IST

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने छह माह के बेटे को पुल से गंगा में फेंक ( woman throw her child in Ganga at Murshidabad) दिया. स्थानीयों के प्रयास से बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया. फिलहाल शिशु अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चस रहा है. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बता दें घटना मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के जंगीपुर भागीरथी पुल पर सोमवार सुबह हुई. फिलहाल आरोपी महिला को रघुनाथगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है महिला: पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पता चला है कि महिला सोमवार सुबह बच्चे को गोद में लेकर पुल पर चढ़ गई. उसे पुल पर इधर-उधर घूमते देख कुछ लोगों को शक हुआ. इससे पहले कि वे महिला को पकड़ पाते, महिला ने पलक झपकते ही बच्चे को गंगा में फेंक दिया. उस समय उस पुल के किनारे से एक नौका गुजर रही थी. दो युवकों ने फौरन गंगा में छलांग लगा दी और मल्लाह की मदद से बच्चे को बचा लिया गया.

महिला रघुनाथगंज थाने के मोहलदारपारा की रहने वाली है. रघुनाथगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक स्थानीय राजकुमार महत ने कहा कि हम चार-पांच दोस्त गंगा के किनारे मंदिर में बात कर रहे थे. अचानक मैंने पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनी, पहले तो मुझे लगा कि यह एक बोरी हो सकती है. फिर मैंने ऊपर देखा पुल पर भीड़ लगा है. मैंने बच्चे को तैरते देखा. मैं तुरंत पानी में कूद गया और दस सेकंड के भीतर, बच्चा मिल गया.

महिला ने बेटे को फेंकने के बाद गंगा में कूदने का भी प्रयास किया, लेकिन काफी लोग ब्रिज पर जमा हो गए थे और उसे रोक लिया. जानकारी के मुताबिक काफी समय से परिवार में कलह चल रही थी. पति से संबंधों में खटास आने के कारण महिला डिप्रेशन में थी. पारिवारिक सूत्रों ने महिला के बारे में खुलासा किया. पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी. फिलहाल गिरफ्तार महिला को जंगीपुर अनुमंडल न्यायालय ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : कॉलेज छात्रा की प्रेमी ने की निर्मम हत्या

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने छह माह के बेटे को पुल से गंगा में फेंक ( woman throw her child in Ganga at Murshidabad) दिया. स्थानीयों के प्रयास से बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया. फिलहाल शिशु अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चस रहा है. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बता दें घटना मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के जंगीपुर भागीरथी पुल पर सोमवार सुबह हुई. फिलहाल आरोपी महिला को रघुनाथगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है महिला: पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पता चला है कि महिला सोमवार सुबह बच्चे को गोद में लेकर पुल पर चढ़ गई. उसे पुल पर इधर-उधर घूमते देख कुछ लोगों को शक हुआ. इससे पहले कि वे महिला को पकड़ पाते, महिला ने पलक झपकते ही बच्चे को गंगा में फेंक दिया. उस समय उस पुल के किनारे से एक नौका गुजर रही थी. दो युवकों ने फौरन गंगा में छलांग लगा दी और मल्लाह की मदद से बच्चे को बचा लिया गया.

महिला रघुनाथगंज थाने के मोहलदारपारा की रहने वाली है. रघुनाथगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक स्थानीय राजकुमार महत ने कहा कि हम चार-पांच दोस्त गंगा के किनारे मंदिर में बात कर रहे थे. अचानक मैंने पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनी, पहले तो मुझे लगा कि यह एक बोरी हो सकती है. फिर मैंने ऊपर देखा पुल पर भीड़ लगा है. मैंने बच्चे को तैरते देखा. मैं तुरंत पानी में कूद गया और दस सेकंड के भीतर, बच्चा मिल गया.

महिला ने बेटे को फेंकने के बाद गंगा में कूदने का भी प्रयास किया, लेकिन काफी लोग ब्रिज पर जमा हो गए थे और उसे रोक लिया. जानकारी के मुताबिक काफी समय से परिवार में कलह चल रही थी. पति से संबंधों में खटास आने के कारण महिला डिप्रेशन में थी. पारिवारिक सूत्रों ने महिला के बारे में खुलासा किया. पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी. फिलहाल गिरफ्तार महिला को जंगीपुर अनुमंडल न्यायालय ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : कॉलेज छात्रा की प्रेमी ने की निर्मम हत्या

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.