कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के मैना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने गुस्से में आकर अपने ससुर के अंडकोष (Woman tears off father in laws testicles) को फोड़ दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की पहचान शिखा हैट के तौर पर हुई है, जोकि एक गृहिणी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मैना थाना क्षेत्र के बक्का गांव की है. महिला ने पूछताछ में बताया कि जब शिखा को पता चला कि उसके पिता के घर मीट तैयार किया जा रहा है, तो उसने अपने पति को फोन कर पिता के घर जाने की अनुमति मांगी. उसके पति ने उसे पिता के घर जाने ने मना कर दिया और वादा किया कि वह घर पर ही मीट लेकर आएगा. लेकिन पति के मना करने से शिखा नाराज हो गई और अपने ससुर के घर पर लोगों को गाली-गलौच करने लगी.
पढ़ें: सरकारी अस्पताल के फर्श पर महिला ने बच्चे का दिया जन्म, न नर्स पास आई, न डॉक्टर
कथित तौर पर ससुर उसे गाली न देने की चेतावनी देता रहा और उसके साथ झगड़ा करने लगा. फिर कथित तौर पर शिखा ने गुस्से में आकर अपने ससुर के अंडकोष को फोड़ दिया. ससुर जब दर्द से कराहने लगे तो स्थानीय लोग उन्हें बचाने आए. घायल ससुर को तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पड़ोसियों ने शिखा को बांध दिया, लेकिन किसी तरह वह खुद को छुड़ाने में कामयाब रही और अपने पिता के घर भाग गई.
बाद में शिखा की सास ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और मैना थाना पुलिस ने आरोपी शिखा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को उसे तमलुक अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया. शिकायतकर्ता और पीड़ित की पत्नी ने दावा किया कि 'मेरे पति, बेटे और बहू के बीच के विवाद को सुलझाना चाहते थे. तभी उसने मेरे पति के अंडकोष को पकड़कर फोड़ दिया. उसे दंडित करने की जरूरत है.'