ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में बेटे ने महिला को कई बार चाकू मारा: पुलिस - gurugram old woman attack

कहते हैं मां का लाडला उसका बेटा होता है वही बेटा जब मां पर हमला करे तो आश्चर्य होगा. जी हां यह हकीकत है गुरूग्राम में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसके बेटे ने ही चाकू से कई बार वार करके घायल कर दिया है और इस वक्त वह पीड़ित महिला अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जंग लड़ रही है.

WOMAN-STABBED
WOMAN-STABBED
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:06 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा राज्य में स्थित गुरूग्राम मे स्थित यहां शिवपुरी कॉलोनी में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटे ने कथित तौर पर चाकू मार दिया. उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित महिला की पहचान न्यू कॉलोनी थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी निवासी वीना भंडारी के रूप में हुई है. जब वह अपने घर के पास गली में टहल रही थी तो उसका बेटा मनीष भंडारी उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा.

हरियाणा पुलिस के अनुसार गाली गलौज इस कदर बढ़ा कि जल्द ही उसके बेटे ने उस बुजुर्ग महिला पर चाकू से कई बार हमला किया और मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों और महिला के पड़ोसियों ने उसे एक नजदीक के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि घरेलू कलह के चलते आरोपी की पत्नी मानेसर में अलग रहती थी. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और फरार है. न्यू कॉलोनी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, "महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है."

गुरुग्राम: हरियाणा राज्य में स्थित गुरूग्राम मे स्थित यहां शिवपुरी कॉलोनी में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटे ने कथित तौर पर चाकू मार दिया. उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित महिला की पहचान न्यू कॉलोनी थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी निवासी वीना भंडारी के रूप में हुई है. जब वह अपने घर के पास गली में टहल रही थी तो उसका बेटा मनीष भंडारी उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा.

हरियाणा पुलिस के अनुसार गाली गलौज इस कदर बढ़ा कि जल्द ही उसके बेटे ने उस बुजुर्ग महिला पर चाकू से कई बार हमला किया और मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों और महिला के पड़ोसियों ने उसे एक नजदीक के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि घरेलू कलह के चलते आरोपी की पत्नी मानेसर में अलग रहती थी. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और फरार है. न्यू कॉलोनी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, "महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है."

यह भी पढ़ें-क्रिकेट खेलने को लेकर महिला पर कुल्हाड़ी से वार, वीडियो वायरल

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.