गुरुग्राम: हरियाणा राज्य में स्थित गुरूग्राम मे स्थित यहां शिवपुरी कॉलोनी में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटे ने कथित तौर पर चाकू मार दिया. उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित महिला की पहचान न्यू कॉलोनी थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी निवासी वीना भंडारी के रूप में हुई है. जब वह अपने घर के पास गली में टहल रही थी तो उसका बेटा मनीष भंडारी उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा.
हरियाणा पुलिस के अनुसार गाली गलौज इस कदर बढ़ा कि जल्द ही उसके बेटे ने उस बुजुर्ग महिला पर चाकू से कई बार हमला किया और मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों और महिला के पड़ोसियों ने उसे एक नजदीक के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि घरेलू कलह के चलते आरोपी की पत्नी मानेसर में अलग रहती थी. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और फरार है. न्यू कॉलोनी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, "महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है."
यह भी पढ़ें-क्रिकेट खेलने को लेकर महिला पर कुल्हाड़ी से वार, वीडियो वायरल
पीटीआई