ETV Bharat / bharat

Harsh Firing In Delhi: हर्ष फायरिंग में घायल प्रेग्नेंट महिला का गर्भपात, हालत गंभीर - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान बालकनी में खड़ी महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अब खबर सामने आई है कि जिस महिला को गोली लगी थी वह 8 महीने की प्रेग्नेंट थी, जिसका गर्भपात हो गया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 2:49 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर में रविवार रात बच्चे के जन्म पर जश्न मनाया जा रहा था, जिसे पड़ोसी भी देख रहे थे. तभी हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गले में आकर गोली लग गई थी. महिला की हालत अब भी गंभीर है. अब खबर है कि जिस महिला को गोली लगी वह 8 महीने की गर्भवती थी. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान घायल महिला का गर्भपात हो गया है. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हर्ष फायरिंग से महिला जख्मी: दरअसल, सिरसपुर में बीती रात रविवार को घर में बच्चे के जन्म के मौके पर कुआं पूजन का कार्यक्रम किया गया था और रात में उसी का सेलिब्रेशन किया जा रहा था. उसी दौरान एक शख्स द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई. 2 राउंड फायरिंग तो आसमान में चली गई, लेकिन तीसरी गोली महिला की गर्दन में जा लगी जो ऊपर से झुक कर कार्यक्रम देख रही थी. घायल महिला की पहचान अंजू देवी के रूप में की गई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरी तरफ घायल महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi : फर्म का कर्मचारी 35 लाख रुपये लेकर हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

घायल रंजू देवी जश्न वाले घर के सामने की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहती है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि आए इस प्रकार की घटनाएं देश की राजधानी में देखने को मिलती है. पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार कार्रवाई की जाती है, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Harsh Firing In Delhi: दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला के गर्दन में लगी गोली, हालत गंभीर

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर में रविवार रात बच्चे के जन्म पर जश्न मनाया जा रहा था, जिसे पड़ोसी भी देख रहे थे. तभी हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गले में आकर गोली लग गई थी. महिला की हालत अब भी गंभीर है. अब खबर है कि जिस महिला को गोली लगी वह 8 महीने की गर्भवती थी. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान घायल महिला का गर्भपात हो गया है. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हर्ष फायरिंग से महिला जख्मी: दरअसल, सिरसपुर में बीती रात रविवार को घर में बच्चे के जन्म के मौके पर कुआं पूजन का कार्यक्रम किया गया था और रात में उसी का सेलिब्रेशन किया जा रहा था. उसी दौरान एक शख्स द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई. 2 राउंड फायरिंग तो आसमान में चली गई, लेकिन तीसरी गोली महिला की गर्दन में जा लगी जो ऊपर से झुक कर कार्यक्रम देख रही थी. घायल महिला की पहचान अंजू देवी के रूप में की गई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरी तरफ घायल महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi : फर्म का कर्मचारी 35 लाख रुपये लेकर हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

घायल रंजू देवी जश्न वाले घर के सामने की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहती है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि आए इस प्रकार की घटनाएं देश की राजधानी में देखने को मिलती है. पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार कार्रवाई की जाती है, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Harsh Firing In Delhi: दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला के गर्दन में लगी गोली, हालत गंभीर

Last Updated : Apr 4, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.