नई दिल्ली: कारोबारी आनंद महिंद्रा अक्सर मोटिवेशन वाले ट्वीट करते रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसी महिला का वीडियो शेयर किया है, जो सिलिंग फैन की मदद से आइसक्रीम बना रही है. आनंद महिंद्रा ने महिला के आइडिया को कमाल का बताया है. उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा है, 'जहां चाह है, वहां राह है. होम मेड एंड फैन मेड आइसक्रीम, सिर्फ भारत में.'
इस वीडियो को बहुत ही कम समय में गजब का रिस्पॉन्स मिला है. करोड़ों लोगों ने इसकी तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा है कि होममेकर महिलाएं ऐसा गजब का काम कर सकती है. दो चार घंटे का समय निकालकर वह देश की जीडीपी में योगदान कर सकती हैं. बस उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है. कुछ यूजर ऐसे मोटिवेशनल वीडियो ढूंढने के लिए आनंद महिंदा की तारीफ कर रहे हैं.
-
Where there’s a will, there’s a way.
— anand mahindra (@anandmahindra) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hand-made & Fan-made ice cream. Only in India… pic.twitter.com/NhZd3Fu2NX
">Where there’s a will, there’s a way.
— anand mahindra (@anandmahindra) March 29, 2023
Hand-made & Fan-made ice cream. Only in India… pic.twitter.com/NhZd3Fu2NXWhere there’s a will, there’s a way.
— anand mahindra (@anandmahindra) March 29, 2023
Hand-made & Fan-made ice cream. Only in India… pic.twitter.com/NhZd3Fu2NX
एक ने लिखा है, सर जी कहां से ढूंढकर कर लाते हैं ऐसे वीडियो. दरअसल इस वीडियो में महिला ने आइसक्रीम बनाने के लिए देसी जुगाड़ किया है. वह दूध और क्रीम गर्म करती है और फिर उसे एक बर्तन में डालकर बर्फ से भरे दूसरे बर्तन में रखती है. फिर अंदर के बर्तन मे रस्सी बांधती है. वीडियो में तब तक पता नहीं चलता कि आखिर महिला आइसक्रीम कैसे बनाएगी.
पढ़ें: Adani Enterprises Share पांच फीसदी से अधिक लाभ में आया, समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े
जब वह सीलिंग फैन चलाती है तो जुगाड़ सामने आ जाता है. छत से लटका हुआ पंखा कुछ देर चलता है. दूध का बर्तन बर्फ से भर बकेट में घूमता है और आइसक्रीम तैयार हो जाती है. आइसक्रीम बनाने का यह देसी नुस्खा लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि फैन से आइसक्रीम बनाने की कला ने उन्हें भी फैन बना दिया है. आनंद महिंद्रा के ट्वीट को हजारों लाइक मिल चुके हैं. कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है.