अहमदनगर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के शिरडी में एक मां के द्वारा अपने ही पांच महीने के बेटे को पीटने के बाद उसका गला दबाकर मार डालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में बच्चे के पिता की शिकायत के बाद कोपरगांव तालुका थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि महिला के द्वारा अपने ही जिगर के टुकड़े पांच महीने के बच्चे को पीट-पीटकर मार डालने के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. इसके बाद महिला के द्वारा बच्चे के अपहरण का नाटक किया गया.
पुलिस ने संदेह होने पर बच्चे की मां से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने महिला को अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोपरगांव तालुका के करवाड़ी शिवारा में सूरज और गायत्री मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. वहीं सूरज को पत्नी गायत्री पर अनैतिक संबंध होने का शक था, इस वजह से दोनों के बीच में कहासुनी होती रहती थी. इसी से नाराज गायत्री ने अपने पांच महीने के बेटे शिवम को पीटने के बाद उसका गला घोंट दिया. इसके बाद घटना को छिपाने के लिए उसने शव को पास के खेत में बने कुएं में फेंककर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बच्चे का अपहरण किए जाने की बात कही.
वहींं परिवार के लोगों ने बच्चे की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इस पर परिजनों ने तालुका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं शिरडी के पुलिस उपाधीक्षक संजय सातव और तालुका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दौलतराव जाधव ने घटना स्थल का दौरा किया था. मामले में पुलिस ने आरोपी मृतक बच्चे की मां गायत्री सूरज माली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता संख्या 96/23 की धारा 302,201 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें - TMC Leader Murder : टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या