बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक गांव में शादी में जश्न में चली गोली से महिला की मौत (Woman dies due to bullet fired during wedding celebration) हो गई. दरअसल, उत्तर प्रदेश के इस जिले में एक शादी समारोह में जश्न मनाने के दौरान सिर में गोली लगने से 48 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई. पुलिस सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात समसपुर गांव में हुई, जब दुल्हन के चचेरे भाई ने देसी पिस्तौल से गोली चला दी. गोली शादी में शामिल होने आई जावित्री नाम की महिला के सिर में लगी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि दुल्हन के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(PTI)