बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में राजस्थान की एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो दबंगों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसे बंधक बनाकर एक कमरे में रखा लिया. फिर उसका सिर मुंडवा कर कालिख और चूना लगाकर पूरे गांव में घूमाया. महिला बेगूसराय में अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी. यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: होम्योपैथिक डॉक्टर पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
वार्ड पार्षद के पति ने की छेड़खानी की कोशिश: पीड़िता ने बताया कि वह बेगूसराय में जिस वार्ड में आई हुई थी, उस वार्ड के पार्षद के पति ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर कुछ महिलाओं को भेजकर उसकी पिटाई कराई. इस दौरान एक महिला ने उस पर आरोप लगाया कि वह उसके पति से बातचीत करती है. इसके बाद अन्य महिलाओं ने उसे खूब पीटा. इस बीच फिर वार्ड पार्षद का पति और बेटा आ पहुंचा और पिटाई करने लगा. इसके बाद उसे अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया. वहां उसके साथ जोर-जबरदस्ती की भी कोशिश की गई.
जांच में भी छेड़छाड़ की बात आई सामने: पीड़िता के अनुसार पिटाई के बाद वार्ड पार्षद के पति, बेटे और अन्य महिलाओं ने मिलकर उसका सिर मुंडवा दिया और कालिख चूना लगाकर पूरे गांव में घुमाया. पीड़िता ने इसकी सूचना एसपी को दी. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी से काराई. जांच के क्रम में पाया गया कि वार्ड पार्षद के पति ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की थी. इसी का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई. इस बीच वार्ड पार्षद का बेटा भी आ गया और दोनों ने मिलकर पीड़िता का बाल कैंची से काट दिया.
पीड़िता का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया: एसपी योगेंद्र ने बताया कि महिला से छेड़छाड़ के विरोध में मारपीट की गई है और उसका सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया गया है. इस मामले में बखरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. पीड़िता राजस्थान से अपने रिश्तेदार के घर आई थी. तभी उसके साथ यह घटना हुई.
"महिला से छेड़छाड़ के विरोध में मारपीट की गई है. इस मामले में बखरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है" - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय