श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके के राजियासर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता ने अपने दो बेटों के साथ खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि सास-बहू में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद विवाहिता ने ये कदम उठाया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
सूरतगढ़ डीएसपी किशन सिंह बिजारणिया ने बताया कि मामला राजियासर थाना के गांव ठेठार का है. गांव ठेठार के चक 1 केएनडी में विवाहिता का अपनी सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सास खेत की तरफ चली गई. इस दौरान पीछे से विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जानलेवा कदम उठाया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि विवाहिता ने अस्तपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पढे़ं. Rajasthan : जोधपुर में दो बेटों के साथ मां ने की खुदकुशी, सामने आई यह वजह
1.5 और 3 साल के दो बेटों की भी मौत : डीएसपी किशन सिंह बिजारणिया ने बताया कि विवाहिता की आयु 27 वर्ष और दोनों बच्चों की उम्र 1.5 और 3 वर्ष है. राजियासर पुलिस ने तीनों के शवों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम पंहुची और मौका मुआयना किया. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड का गठन करने के बाद तीनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए हैं.