ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस की महिला सिपाही बनी लव जिहाद की शिकार, आईपीएल क्रिकेटर पर लगाया रेप का आरोप - वाराणसी की युवती के साथ लव जिहाद

वाराणसी की रहने वाली महिला के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़िता का देवर क्रिकेटर है. महिला सिपाही ने उस पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस पर मनमानी का भी आरोप लगाया है.

पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.
पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:05 PM IST

पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.

प्रयागराज : यूपी पुलिस की महिला सिपाही लव जिहाद की शिकार हो गई है. महिला का पति भी यूपी पुलिस में है. महिला का आरोप है कि उसने झांसा देकर शादी रचाई थी. शादी के बाद उसके पति और परिवार के लोग मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाब बनाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ ज्यादती की गई. महिला ने अपने आईपीएल क्रिकेटर देवर पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है.

राजेश यादव एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है. वह यूपी पुलिस में कास्टेबल है. उसकी तैनाती प्रयागराज में एक थाने में है. महिला का पति इमरान भी यूपी पुलिस में है. उसकी तैनाती पीलीभीत में है. महिला पुलिस कर्मी ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मी ने उसे झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया था. उसने बताया था कि उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है. वह उससे शादी करना चाहता है.

पीड़िता ने बताया कि 2018 में इमरान से उसकी बौद्ध धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी. शादी के बाद पति और ससुराली मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगे. 2019 में एक समरोह के दौरान देवर ने रेप किया. पीड़िता के अनुसार उसका देवर मोहसिन खान आईपीएल क्रिकेटर है. पति से इसकी शिकायत करने पर उल्टा उसे ही गलत ठहराया जाने लगा. पुलिस मामले में मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही थी. काफी प्रयास के बाद शिवकुटी थाने में बीते 23 फरवरी को को पति, देवर, ससुर आदि के खिलाफ 498A, 323, 504, 506, 377, 376,3 28, 420, 3,4 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पीड़िता का आरोप है कि खुद पुलिस में होने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. एससी/एसटी की धाराएं भी नहीं लगाई गईं हैं. उसके ससुर और देवर को विवेचक बेगुनाह बता रहे हैं. शुक्रवार को थाने में पहुंचकर मैंने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की है. सीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है.

एसीपी कर्नलगंज राजेश यादव ने बताया कि महिला के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है. आपसी विवाद में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश, रेप पीड़िता की कुंडली का परीक्षण कर बताएं, क्या वह मांगलिक है?

पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.

प्रयागराज : यूपी पुलिस की महिला सिपाही लव जिहाद की शिकार हो गई है. महिला का पति भी यूपी पुलिस में है. महिला का आरोप है कि उसने झांसा देकर शादी रचाई थी. शादी के बाद उसके पति और परिवार के लोग मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाब बनाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ ज्यादती की गई. महिला ने अपने आईपीएल क्रिकेटर देवर पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है.

राजेश यादव एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है. वह यूपी पुलिस में कास्टेबल है. उसकी तैनाती प्रयागराज में एक थाने में है. महिला का पति इमरान भी यूपी पुलिस में है. उसकी तैनाती पीलीभीत में है. महिला पुलिस कर्मी ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मी ने उसे झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया था. उसने बताया था कि उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है. वह उससे शादी करना चाहता है.

पीड़िता ने बताया कि 2018 में इमरान से उसकी बौद्ध धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी. शादी के बाद पति और ससुराली मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगे. 2019 में एक समरोह के दौरान देवर ने रेप किया. पीड़िता के अनुसार उसका देवर मोहसिन खान आईपीएल क्रिकेटर है. पति से इसकी शिकायत करने पर उल्टा उसे ही गलत ठहराया जाने लगा. पुलिस मामले में मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही थी. काफी प्रयास के बाद शिवकुटी थाने में बीते 23 फरवरी को को पति, देवर, ससुर आदि के खिलाफ 498A, 323, 504, 506, 377, 376,3 28, 420, 3,4 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पीड़िता का आरोप है कि खुद पुलिस में होने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. एससी/एसटी की धाराएं भी नहीं लगाई गईं हैं. उसके ससुर और देवर को विवेचक बेगुनाह बता रहे हैं. शुक्रवार को थाने में पहुंचकर मैंने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की है. सीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है.

एसीपी कर्नलगंज राजेश यादव ने बताया कि महिला के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है. आपसी विवाद में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश, रेप पीड़िता की कुंडली का परीक्षण कर बताएं, क्या वह मांगलिक है?

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.