ETV Bharat / bharat

छत्तसीगढ़ :ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत, आत्महत्या की आशंका - ट्रेन से कटकर मौत

छत्तसीगढ़ स्थित महासमुंद के शंकर नगर में ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत हो गई (Suicide in Mahasamund). आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है बुधवार देर रात महिला का उसके पति से विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्से में उसने बेटियों के साथ जान दे दी.

मां और 5 बेटियों की मौत
मां और 5 बेटियों की मौत
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 12:48 PM IST

रायपुर : छत्तसीगढ़ के महासमुंद शहर के शंकर नगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत (woman and her 5 daughter died) हो गई. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद मां और उसकी 5 बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना 9 जून रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है.

बता दें बेचमा गांव (bechama village) की रहने वाले केजरूराम साहू का बुधवार को उसकी पत्नी उमा साहू से विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला अपनी 5 बेटियों को घर से लेकर निकल गई थी. जिनकी मौत की सूचना गुरुवार सुबह परिजनों को मिली. बताया जा रहा है कि केजरूराम साहू हमाली का काम करता है. उसे शराब पीने की आदात है. हर दिन की तरह बुधवार को भी केजरूराम शराब पीकर घर आया था. जिसकी वजह से उमा के साथ उसका झगड़ा हुआ था और वो बच्चों को लेकर घर से चली गई थी.

भतीजे ने की शिनाख्ती

महासमुंद SDOP नारद सूर्यवंशी (Mahasamund SDOP Narada Suryavanshi) ने बताया कि बुधवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शंकर नगर के रेलवे ट्रैक पर 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन रात का वक्त और बारिश होने की वजह से पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर ही सभी की डेथ बॉडी छोड़कर सुबह होने का इंतजार किया. सुबह से ही पुलिस मृतकों के परिजनों की पतासाजी करने में लगी थी. बेचमा गांव के रहने वाले किशन साहू पुलिस को बताया कि मृतिका उसकी चाची और बहनें हैं.

पढ़ें : फेसबुक पर लाइव आत्महत्या की कोशिश, मौके पर पहुंच पुलिस ने बचाई जान

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

लड़कियों के नाम अन्नपूर्णा साहू, भूमिका साहू, स्वजा साहू, तुलसी साहू और कुमकुम साहू हैं. अन्नपूर्णा 12वीं में, भूमिका साहू 11वीं में, स्वजा और तुलसी साहू 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं. कुमकुम सबसे छोटी लड़की थी, जो पांचवीं क्लास में पढ़ रही थी. महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस (Mahasamund City Kotwali Police) ने सभी लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायपुर : छत्तसीगढ़ के महासमुंद शहर के शंकर नगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत (woman and her 5 daughter died) हो गई. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद मां और उसकी 5 बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना 9 जून रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है.

बता दें बेचमा गांव (bechama village) की रहने वाले केजरूराम साहू का बुधवार को उसकी पत्नी उमा साहू से विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला अपनी 5 बेटियों को घर से लेकर निकल गई थी. जिनकी मौत की सूचना गुरुवार सुबह परिजनों को मिली. बताया जा रहा है कि केजरूराम साहू हमाली का काम करता है. उसे शराब पीने की आदात है. हर दिन की तरह बुधवार को भी केजरूराम शराब पीकर घर आया था. जिसकी वजह से उमा के साथ उसका झगड़ा हुआ था और वो बच्चों को लेकर घर से चली गई थी.

भतीजे ने की शिनाख्ती

महासमुंद SDOP नारद सूर्यवंशी (Mahasamund SDOP Narada Suryavanshi) ने बताया कि बुधवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शंकर नगर के रेलवे ट्रैक पर 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन रात का वक्त और बारिश होने की वजह से पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर ही सभी की डेथ बॉडी छोड़कर सुबह होने का इंतजार किया. सुबह से ही पुलिस मृतकों के परिजनों की पतासाजी करने में लगी थी. बेचमा गांव के रहने वाले किशन साहू पुलिस को बताया कि मृतिका उसकी चाची और बहनें हैं.

पढ़ें : फेसबुक पर लाइव आत्महत्या की कोशिश, मौके पर पहुंच पुलिस ने बचाई जान

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

लड़कियों के नाम अन्नपूर्णा साहू, भूमिका साहू, स्वजा साहू, तुलसी साहू और कुमकुम साहू हैं. अन्नपूर्णा 12वीं में, भूमिका साहू 11वीं में, स्वजा और तुलसी साहू 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं. कुमकुम सबसे छोटी लड़की थी, जो पांचवीं क्लास में पढ़ रही थी. महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस (Mahasamund City Kotwali Police) ने सभी लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.