मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक गांव में मोबाइल फोन को लेकर हुए पति से हुए झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतका की पहचान मलकानगिरी जिले के कालीमेला प्रखंड के एमपीवी 14 गांव की रहने वाली कनई की पत्नी ज्योति के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि उनकी शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ था. वहीं ज्योति महंगे मोबाइल की मांग कर रही थी. इस पर कनई ने उसे खुश करने के लिए ईएमआई पर एक मोबाइल खरीदा था. लेकिन उसने अपनी पत्नी को यह नहीं बताया था कि उसने इसे किस्त पर खरीदा था. उसे इस बात का पता तब चला जब फाइनेंस कंपनी का एक कर्मचारी आखिरी किस्त का भुगतान करने के बाद उनके घर आया. इसके बाद, तथ्यों को छिपाने के लिए उनका कनई से विवाद हो गया. बात बढ़ने पर ज्योति ने कनई के सामने जहर खा लिया और जमीन पर गिर पड़ी. यह घटना देखने के बाद कनई की भी तबीयत बिगड़ गई. इस पर परिवार के सदस्यों ने दोनों को तुरंत जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ज्योति की मौत हो गई. वहीं कनई का इलाज चला रहा है.
इस संबंध में कनई ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक महंगा मोबाइल फोन खरीदने के लिए कहा था, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे. फिर भी मैंने उसे बिना बताए किस्त में मोबाइल फोन खरीद लिया लेकिन जब उसे इसके बारे में पता चला तो उनके बीच बहस हो गई. फिर उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं होने के बावजूद पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - आईआईटी-हैदराबाद के छात्र ने आत्महत्या की, राजस्थान का रहने वाला था