होशियारपुर (पंजाब) : होशियारपुर के पुरहिरन क्षेत्र में अवसादग्रस्त एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को अपनी बेटी की हत्या करने के बाद विद्या देवी (37) ने अपने 14 वर्षीय बेटे को भी फांसी पर लटकाने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह वहां से बच निकला.
होशियारपुर के पुलिस उपाधीक्षक (शहर) पलविंदर सिंह ने बताया कि यहां फोकल प्वाइंट में रह रही कुलविंदर सिंह की पत्नी विद्या देवी अवसादग्रस्त थी एवं पिछले दो सालों से इलाज करवा रही थी. उपाधीक्षक के अनुसार मंगलवार शाम को जब कुलविंदर घर से बाहर था तब विद्या देवी ने नौ साल की बेटी रचना और बेटे नवराज सिंह की आंखों पर पट्टी बांध दी एवं उनके हाथ बांध दिए. उनके मुताबिक उसके बाद उसने बेटी को छत पर पानी की टंकी में कथित रूप से फेंक दिया.
पुलिस का कहना है कि उसने बेटे को कमरे में छत की हुक से फांसी पर लटका दिया और फिर स्वयं फांसी पर लटक गयी. पुलिस के मुताबिक नवराज ने किसी तरह रस्सी खोल ली और आंखों पर से पट्टी हटा ली. पुलिस के अनुसार तब नवराज ने मां को फांसी के फंदे से लटका पाया तथा उसने बहन का शव पानी के टैंक से बाहर निकाला. उपाधीक्षक ने कहा कि विद्या देवी एवं बच्ची के शव अंत्यपरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें - गुजरात में अनुचित मांग खारिज करने पर तलाकशुदा व्यक्ति ने की किशोरी की हत्या