बेंगलुरु : कर्नाटक में सीमा शुल्क के अधिकारियों ने मंगलुरु हवाई अड्डे में सैनिटरी पैड और मोजे में करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
बता दें महिला केरल के कासरगोड की है जिसका नाम समीरा है. वह दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट में मंगलुरु पहुंची थी, तभी निरीक्षण करने पर वह अपने अंडरवियर, सैनिटरी पैड और मोजे में सोना ले जाती हुई मिली उसके पास से एक करोड़ 10 लाख रुपये का 2.41 किलो सोना और विदेशी सिगरेट जब्त किया गया.
पढ़ें : चेन्नई कस्टम ने 2 मामलों में ₹48.9 लाख का सोना पकड़ा
महिला के खिलाफ COTPA (अधिनियम के विनियमन के उल्लंघन) का मामला दर्ज किया गया है.