ETV Bharat / bharat

संपत्ति विवाद में परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार, पति फरार - Kolkata news

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संपत्ति विवाद में एक महिला और उसके पति ने परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका पति फरार है.

A woman arrested in the charge of murder
हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:09 PM IST

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके पति ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में बुधवार रात करीब 11 बजे हुई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पल्लवी घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति देबराज घोष फरार है. पुलिस ने बताया कि दंपति ने देबराज की मां माधवी और भाई देबाशीष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर उन्होंने देबाशीष की पत्नी रेखा और उनकी 13-वर्षीय बेटी त्रियशा को भी चाकू मार दिया.

पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उक्त घटना के बाद तनाव बढ़ने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लापता हुए देबराज की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'हमें संदेह है कि हत्या संपत्ति को लेकर विवाद के कारण की गई.'

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में भाजयुमो नेता प्रवीण की हत्या में तीन गिरफ्तार

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके पति ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में बुधवार रात करीब 11 बजे हुई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पल्लवी घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति देबराज घोष फरार है. पुलिस ने बताया कि दंपति ने देबराज की मां माधवी और भाई देबाशीष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर उन्होंने देबाशीष की पत्नी रेखा और उनकी 13-वर्षीय बेटी त्रियशा को भी चाकू मार दिया.

पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उक्त घटना के बाद तनाव बढ़ने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लापता हुए देबराज की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'हमें संदेह है कि हत्या संपत्ति को लेकर विवाद के कारण की गई.'

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में भाजयुमो नेता प्रवीण की हत्या में तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.