ETV Bharat / bharat

Bihar News: पहले से थे 4 बच्चे, 5वीं बेटी हुई तो अस्पताल में छोड़कर मां फरार.. पुलिस ने ढूंढकर लाया लेकिन नहीं अपनाया - गरीबी के सामने ममता हारी

गरीबी के कारण बिहार के बेतिया में महिला ने बेटी को त्याग दिया (Woman Abandoned Her Daughter In Bettiah). मां अपनी नवजात बच्ची को पहले चुपके से अस्पताल के पालने में छोड़कर चली गई. वहीं जब पुलिस ने मां को खोज निकाला तो फिर मां ने गरीबी की दुहाई देते हुए बेटी को किसी अन्य महिला को सौंप दिया और रोते हुए अपने घर चली गई.

बेतिया में महिला ने बेटी को त्याग दिया
बेतिया में महिला ने बेटी को त्याग दिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 6:43 PM IST

बेतिया: बिहार में गरीबी के सामने ममता हार गई. मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां गरीबी के कारण मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को त्याग दिया. बताया जाता है कि महिला ने नवजात बच्ची को चनपटिया पीएचसी में जन्म दिया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी लेकिन बच्ची के जन्म के थोड़ी ही देर के बाद मां चुपके से अस्पताल के पालने में अपनी बच्ची को छोड़कर अपने घर चली गई.

ये भी पढ़ें: Bihar News : नवजात बच्ची को झाड़ी में फेंका.. बदन को नोच रहे थे कुत्ते, शरीर पर चढ़ चुकी थीं चीटियां, पास जाकर देखा तो..

अस्पताल में बेटी को छोड़कर मां फरार: वहीं, जब अस्पताल में नवजात बच्ची रो रही थी, तभी अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची की मां को खोजना शुरू कर दिया लेकिन बच्ची की मां का कोई पता नहीं चला. उसके बाद इसकी जानकारी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत चनपटिया थाने को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद चनपटिया थाना प्रभारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने मां की खोजबीन शुरू की.

महिला ने किसी अन्य को बच्ची सौंप दी: पुलिस की खोजबीन के बाद पता चला कि बच्ची की मां कुमारबाग थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है. इसके बाद पुलिस मां को लेकर अस्पताल आई. मां को समझा-बुझाकर उसके नवजात बच्ची को उसे सौंप दिया गया लेकिन जैसे ही मां अस्पताल से बच्चे को लेकर निकाली, उसने अपने कलेजे के टुकड़े को किसी और को सौंप दिया और वह अपने घर चली गई.

5 बच्चों का पालन-पोषण संभव नहीं: महिला ने पुलिस को बताया कि वह बेहद गरीब है. वह इस बच्ची का पालन पोषण नहीं कर सकती है. उसके पास पहले से तीन बेटी और एक बेटा है. वह उसका पालन पोषण ठीक से नहीं कर पा रही है. अब एक और बेटी घर में ले जाएगी तो उसका कैसे पालन करेगी.

बेतिया: बिहार में गरीबी के सामने ममता हार गई. मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां गरीबी के कारण मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को त्याग दिया. बताया जाता है कि महिला ने नवजात बच्ची को चनपटिया पीएचसी में जन्म दिया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी लेकिन बच्ची के जन्म के थोड़ी ही देर के बाद मां चुपके से अस्पताल के पालने में अपनी बच्ची को छोड़कर अपने घर चली गई.

ये भी पढ़ें: Bihar News : नवजात बच्ची को झाड़ी में फेंका.. बदन को नोच रहे थे कुत्ते, शरीर पर चढ़ चुकी थीं चीटियां, पास जाकर देखा तो..

अस्पताल में बेटी को छोड़कर मां फरार: वहीं, जब अस्पताल में नवजात बच्ची रो रही थी, तभी अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची की मां को खोजना शुरू कर दिया लेकिन बच्ची की मां का कोई पता नहीं चला. उसके बाद इसकी जानकारी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत चनपटिया थाने को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद चनपटिया थाना प्रभारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने मां की खोजबीन शुरू की.

महिला ने किसी अन्य को बच्ची सौंप दी: पुलिस की खोजबीन के बाद पता चला कि बच्ची की मां कुमारबाग थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है. इसके बाद पुलिस मां को लेकर अस्पताल आई. मां को समझा-बुझाकर उसके नवजात बच्ची को उसे सौंप दिया गया लेकिन जैसे ही मां अस्पताल से बच्चे को लेकर निकाली, उसने अपने कलेजे के टुकड़े को किसी और को सौंप दिया और वह अपने घर चली गई.

5 बच्चों का पालन-पोषण संभव नहीं: महिला ने पुलिस को बताया कि वह बेहद गरीब है. वह इस बच्ची का पालन पोषण नहीं कर सकती है. उसके पास पहले से तीन बेटी और एक बेटा है. वह उसका पालन पोषण ठीक से नहीं कर पा रही है. अब एक और बेटी घर में ले जाएगी तो उसका कैसे पालन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.