ETV Bharat / bharat

संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह से होगा शुरू! - संसद के शीतकालीन सत्र

शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है. सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें होती हैं. लेकिन ऐसे उदाहरण भी हैं जब 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया गया था.

संसद के शीतकालीन सत्र के दिसंबर के पहले हफ्ते पुराने भवन में शुरू होने की संभावना
संसद के शीतकालीन सत्र के दिसंबर के पहले हफ्ते पुराने भवन में शुरू होने की संभावना
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 8:02 AM IST

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र 2022 की दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 7 से 29 दिसंबर के बीच सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है. तारीखों के संबंध में अंतिम फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी. सूत्रों ने कहा कि सत्र के पुराने भवन में आयोजित किए जाने की संभावना है, वहीं सरकार करीब 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार हो रहे नए भवन के इस महीने के अंत या दिसंबर की शुरुआत में प्रतीकात्मक उद्घाटन पर भी विचार कर रही है.

पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केसः सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 16 नवंबर को आएगा आदेश

शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है. सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें होती हैं. लेकिन ऐसे उदाहरण भी हैं जब 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया गया था. सूत्रों ने कहा कि इस बार सत्र के दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरु होने की संभावना है. गुजरात विधानसभा के चुनाव एक और पांच दिसंबर को होंगे वहीं गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

पढ़ें: एम्बर हर्ड के Twitter डिलीट के बाद अब सुपरमॉडल गिगी हदीद ने छोड़ा अकाउंट, बोलीं- अब सुरक्षित नहीं

सरकार का लक्ष्य शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले नए भवन का निर्माण पूरा करने का था, लेकिन कुछ निर्माण कार्य निर्धारित समय से आगे बढ़ सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि इमारत के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद भी, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए करीब 15-20 दिनों की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि अब ऐसा लग रहा था कि अगले साल का बजट सत्र नए भवन में हो सकता है. शीतकालीन सत्र के पुराने भवन में ही आयोजित करने की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने पहले कहा था कि केंद्र पुराने पड़ गए 1,500 से अधिक कानूनों को शीतकालीन सत्र के दौरान निरस्त करेगा.

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र 2022 की दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 7 से 29 दिसंबर के बीच सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है. तारीखों के संबंध में अंतिम फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी. सूत्रों ने कहा कि सत्र के पुराने भवन में आयोजित किए जाने की संभावना है, वहीं सरकार करीब 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार हो रहे नए भवन के इस महीने के अंत या दिसंबर की शुरुआत में प्रतीकात्मक उद्घाटन पर भी विचार कर रही है.

पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केसः सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 16 नवंबर को आएगा आदेश

शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है. सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें होती हैं. लेकिन ऐसे उदाहरण भी हैं जब 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया गया था. सूत्रों ने कहा कि इस बार सत्र के दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरु होने की संभावना है. गुजरात विधानसभा के चुनाव एक और पांच दिसंबर को होंगे वहीं गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

पढ़ें: एम्बर हर्ड के Twitter डिलीट के बाद अब सुपरमॉडल गिगी हदीद ने छोड़ा अकाउंट, बोलीं- अब सुरक्षित नहीं

सरकार का लक्ष्य शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले नए भवन का निर्माण पूरा करने का था, लेकिन कुछ निर्माण कार्य निर्धारित समय से आगे बढ़ सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि इमारत के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद भी, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए करीब 15-20 दिनों की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि अब ऐसा लग रहा था कि अगले साल का बजट सत्र नए भवन में हो सकता है. शीतकालीन सत्र के पुराने भवन में ही आयोजित करने की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने पहले कहा था कि केंद्र पुराने पड़ गए 1,500 से अधिक कानूनों को शीतकालीन सत्र के दौरान निरस्त करेगा.

Last Updated : Nov 12, 2022, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.