उन्नावः जिले में एक महिला को सांप ने डस लिया. पत्नी की चीख सुनकर पति और और परिजन दौड़कर पहुंच गए. पति ने सांप को तुरंत एक बोतल में कैद कर लिया. सांप मर न जाए इसलिए बोतल के ढक्कन में हवा जाने के लिए छेद भी कर दिए. महिला को को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पति का कहना है कि सांप को इस वजह से पकड़ा था कि कहीं डॉक्टर यह न पूछे कि कौन से सांप ने काटा है. अस्पताल से लौटकर इसे जंगल में छोड़ देंगे.
उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रउ अफजाल नगर के रहने वाले रामेंद्र यादव की पत्नी बीती देर रात घर पर काम कर रही थी, इसी दौरान अचानक घर में एक सांप ने उन्हें डस लिया. सांप को देखकर वह चीखने- चिल्लाने लगी. आवाज सुन कर सभी लोग दौड़े. पति रामेंद्र ने झट से सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर लिया. सांप की मौत न हो जाए इसलिए बोतल के ढक्कन में हवा जाने के लिए छेद कर दिए.
रामेंद्र पत्नी और सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. वहां महिला का उपचार शुरू हुआ. डॉक्टरों ने पूछा कि सांप क्यो लाए? इस पर पति ने जवाब दिया कि जब भी सर्प काटता है तो डॉक्टर पूछते है कि कौन से सर्प ने काटा है, इस वजह से उसे पकड़कर लाए हैं. अस्पताल से लौटने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. अस्पताल में महिला की हालत अब स्थिर है. वह अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप