वाराणसी : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल में 2 सप्ताह के अंदर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद यूपी का सियासी माहौल एक बार फिर से गरमाने लगा है.
इन सब के बीच ईटीवी भारत के साथ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने बातचीत करते हुए मुख्तार को पंजाब से यूपी जेल भेजे जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कोर्ट को धन्यवाद दिया है.
अलका राय ने उम्मीद जताई है कि पुराने मुकदमों में अब तेजी आएगी और उन्हें लंबे वक्त से जिस न्याय का इंतजार था वह भी हासिल होगा. मुख्तार अंसारी पर विधायक कृष्णानंद राय समेत कई लोगों की हत्या का मुकदमा चल रहा है.
इस प्रकरण में लगातार कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को चिट्ठी लिखकर मुख्तार को यूपी सरकार के हवाले करने की मांग करती रही हैं.
अलका राय ने प्रियंका गांधी को तीन खत लिखे थे, जिसमें उन्होंने यह आरोप भी लगाए थे कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और मुख्तार अंसारी को वहां की सरकार बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लेटर का कोई जवाब नहीं आया. भले ही प्रियंका को लिखे खत का जवाब उन्हें न मिला हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वह बेहद खुश दिखाई दीं.
अलका ने कहा यह न्याय की जीत
स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय का साफ तौर पर कहना था कि यह न्याय की जीत है. मुख्तार अंसारी अपने खौफ से और बाहुबल से पुराने मुकदमों के गवाहों को मरवा चुका है या फिर उसके डर से लोग अपनी गवाही से पलट गए हैं, लेकिन दूसरों को खौफ में रखने वाला मुख्तार अंसारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खौफ खाता है. जिसका प्रमाण है कि वह पंजाब से उत्तर प्रदेश आना ही नहीं चाह रहा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला देख कर यह साबित कर दिया है कि न्याय सर्वोपरि है.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल चुनाव : आंकड़ों की जुबानी पहले चरण की पूरी कहानी
अलका राय ने यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देती हूं कि वह माफिया और बदमाशों के खिलाफ लगातार सक्रिय होकर यूपी में ऐसे लोगों की कमर तोड़ रहे हैं.