बक्सरः बिहार के बक्सर के रहने वाले जिस छवि मुसहर को मृत समझकर परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था, अब वह पाकिस्तान से जिंदा घर लौट रहा है. घर का हर सदस्य उसके आने की खबर से खुश है. उसके स्वागत की तैयारी हो रही है लेकिन एक शख्स है, जो अजीब किस्म की कशमकश में है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह इस पल का सामना कैसे करे. दरअसल हम बात कर रहे हैं छवि मुसहर की पत्नी (Wife of chhavi Mushar) की. जिसने छवि मुसहर के मरने की खबर को सच समझकर अपना अलग संसार बसा लिया था. अब जब छवि वापस आ रहा है तो वह क्या करे? अब वह कैसे छवि से मिल पाएगी?
ये भी पढ़ें: बेटे को मरा मान चुकी थी मां, अब 12 साल बाद पाकिस्तान से होगी वतन वापसी
छवि मुसहर की पत्नी का धर्मसंकट: बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर गांव का रहने वाला छवि मुसहर करीब 12 साल पहले अचानक अपने घर से गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. तब परिजनों ने उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म तक कर दिया था. उसकी पत्नी ने भी उसे मरा समझकर दूसरी शादी कर ली और अपने नए ससुराल चली गई. छवि का भाई गोरख मुसहर बताता है कि छवि की मौत के बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. वह कहता है कि छवि का बेटा भी उसकी पत्नी के साथ ही रहता है. सवाल उठता है कि जब छवि वापस लौटेगा तब वह छवि से मिलने आएगी, क्या उसको उसका बेटा वापस लौटाएगी?
छवि के आने की खबर से घर में लौटी खुशियां:
पाकिस्तान से वापस लौटकर आने वाले बक्सर के छवि मुसहर के स्वागत के लिए पूरा परिवार पलकें बिछाए खड़ा है. मां वृति देवी कहती हैं कि मैंने तो बेटे के जिंदा होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन भगवान ने मां के आंचल में फिर से खुशियां लौटा दी हैं. वहीं उसकी भाभी बिंदु कहती है कि बहुत खुश हैं कि उसका देवर वापस आ रहा है. उसको देखने और उससे मिलने के लिए हमसब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक-एक पल अब हमारे लिए मुश्किल होता जा रहा है.
''मैंने अपने बेटे के जिंदा होने की आस ही छोड़ दी थी. उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था. बाद में पता चला कि वह भटककर पाकिस्तान चला गया था और वहां की जेल में बंद है. ये तो पता चल गया है, लेकिन कब आएगा ये अभी तक नहीं बताया गया'. फिलहाल उनका बेटा वापस आ रहा है, तो अब वो खुशी के मारे फूले नहीं समा रही''- वृति देवी, छवि मुसहर की मां
अटारी बॉर्डर से पंजाब पहुंचा छवि मुसहरः इस संबंध में डीएम अमन समीर ने बताया कि युवक को पाकिस्तान सरकार के द्वारा अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया था. इसके बाद बीएसएफ ने युवक को अमृतसर डीसी को सौंप दिया. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम युवक को लाने के लिए अमृतसर के लिए निकल चुकी है. वहीं, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मुफस्सिल थाना के खिलाफतपुर गांव से गायब युवक छवि को लाने के लिए टीम पंजाब गई है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे बक्सर लाया जाएगा.
बिना तलाक दूसरी शादी का प्रावधान: आपको बता दें कि हिंदू विवाह अधिनियम -1955 के अनुसार किसी हिंदू, बौद्ध अथवा सिख को बिना तलाक दूसरी शादी करने का अधिकार नहीं है. इसके बावजूद कभी प्रेम संबंधों के चलते अथवा कई बार विवशता में लोग दूसरा विवाह कर लेते हैं. कानूनी रूप से इस विवाह को शून्य माना जाता है. वहीं, कुछ मामलों में अवश्य हिंदू बिना तलाक शादी कर सकते हैं. कानूनी जानकारों के मुताबिक यदि किसी स्त्री अथवा पुरुष का जीवन साथी लगातार 7 वर्ष से अनुपस्थित हो और उसके जिंदा रहने की कोई सूचना ना हो.
ये भी पढेंः 12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटा पाकिस्तान की जेल में है बंद