ETV Bharat / bharat

Allegation Against Army Wife: 17 जवानों की पत्नियों से ठगी करने वाली सेना के जवान की पत्नी ने किया आत्मसमर्पण - Allegation Against Army Wife

17 जवानों की पत्नियों से ठगी करने की आरोपी सेना के जवान की पत्नी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया.

Army jawan's wife surrenders
सेना के जवान की पत्नी ने किया आत्मसमर्पण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 6:59 PM IST

दार्जिलिंग : सेना के 17 जवानों की पत्नियों से करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की आरोपी सेना के जवान की पत्नी हेमा नगरब तमांग ने गुरुवार को थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया. इस पर न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने के साथ ही उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

बता दें कि सेना के जवान के पत्नी हेमा करीब दो महीने से नेपाल में छिपकर रह रही थी, लेकिन सेना के अफसरों के दबाव की वजह से उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं आरोपी महिला की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ठगे गए जवानों की पत्नियां बागडोगरा थाने में जमा हो गईं और अपना पैसा वापस मांगने लगीं. इन्हीं में से पीड़ित वंदना राय ने कहा कि हेमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब हम चाहते हैं कि पुलिस हमारे पैसे वापस दिलाने में हमारी मदद करे.

इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त सी सुधाकर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में उससे पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि सेना के एक जवान की पत्नी हेमा नागरबा तमांग के खिलाफ बागडोगरा में 17 सेना जवानों की पत्नियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं हेमा के पति महेंद्र नागरबा तमांग फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.

आरोप है कि हेमा तमांग ने बागडोगरा सेना के जवानों की पत्नियों के संपर्क में आने के बाद अलग-अलग बहाने से उनसे बड़ी रकम हड़प ली थी. इसके बाद ठगी गई फौजी पत्नियों ने पुलिस के साथ-साथ सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया. साथ ही शिकायत की सूचना दिल्ली स्थित सेना के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय को दी गई. शिकायत के बाद सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति महेंद्र तमांग पर दबाव बनाया गया. फिर सेना ने उसके पति की मदद से नेपाल में हेमा से संपर्क किया और उससे तुरंत आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. साथ ही कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर पुलिस के साथ-साथ सेना भी कड़ी कार्रवाई करेगी. चेतावनी के बाद हेमा ने गुरुवार को नेपाल से पानी टंकी सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुईं. इसके बाद वह बागडोगरा पुलिस स्टेशन पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि हेमा दो महीने पहले इकट्ठा किए गए पैसे लेकर नेपाल के झापा जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पैसे बरामद करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें - Soldier's Wife Cheats Crores: सेना के जवान की पत्नी ने 17 अन्य जवानों की पत्नियों से ठगे 1.5 करोड़ रुपये

दार्जिलिंग : सेना के 17 जवानों की पत्नियों से करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की आरोपी सेना के जवान की पत्नी हेमा नगरब तमांग ने गुरुवार को थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया. इस पर न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने के साथ ही उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

बता दें कि सेना के जवान के पत्नी हेमा करीब दो महीने से नेपाल में छिपकर रह रही थी, लेकिन सेना के अफसरों के दबाव की वजह से उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं आरोपी महिला की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ठगे गए जवानों की पत्नियां बागडोगरा थाने में जमा हो गईं और अपना पैसा वापस मांगने लगीं. इन्हीं में से पीड़ित वंदना राय ने कहा कि हेमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब हम चाहते हैं कि पुलिस हमारे पैसे वापस दिलाने में हमारी मदद करे.

इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त सी सुधाकर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में उससे पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि सेना के एक जवान की पत्नी हेमा नागरबा तमांग के खिलाफ बागडोगरा में 17 सेना जवानों की पत्नियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं हेमा के पति महेंद्र नागरबा तमांग फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.

आरोप है कि हेमा तमांग ने बागडोगरा सेना के जवानों की पत्नियों के संपर्क में आने के बाद अलग-अलग बहाने से उनसे बड़ी रकम हड़प ली थी. इसके बाद ठगी गई फौजी पत्नियों ने पुलिस के साथ-साथ सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया. साथ ही शिकायत की सूचना दिल्ली स्थित सेना के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय को दी गई. शिकायत के बाद सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति महेंद्र तमांग पर दबाव बनाया गया. फिर सेना ने उसके पति की मदद से नेपाल में हेमा से संपर्क किया और उससे तुरंत आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. साथ ही कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर पुलिस के साथ-साथ सेना भी कड़ी कार्रवाई करेगी. चेतावनी के बाद हेमा ने गुरुवार को नेपाल से पानी टंकी सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुईं. इसके बाद वह बागडोगरा पुलिस स्टेशन पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि हेमा दो महीने पहले इकट्ठा किए गए पैसे लेकर नेपाल के झापा जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पैसे बरामद करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें - Soldier's Wife Cheats Crores: सेना के जवान की पत्नी ने 17 अन्य जवानों की पत्नियों से ठगे 1.5 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.