बेंगलुरु : पति से झगड़े का खामियाजा बेटी को भुगतना पड़ा. कलियुगी मां ने अपनी साढे़ तीन साल की बेटी का गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं, बेटी को जान से मारने के बाद उसके अगवा होने की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई. पुलिस ने बच्ची की लाश बरामद कर मां को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मल्लठल्ली में रहने वाली सुधा टाइल की कंपनी में काम करती है, जबकि उसका पति एक निजी कंपनी में काम करता है. दंपती की साढे़ तीन साल की बेटी थी जिसका नाम विनुता था.
पढ़ेंः INX मीडिया केस में पेश नहीं हुए पी चिदंबरम, कोर्ट ने दी पेशी से छूट
क्या था पूरा मामला?
सुधा का उसके पति के साथ टीवी देखने की बात पर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद जब पति घर से बाहर चला गया, इससे गुस्साई सुधा ने बेटी विनुता पर अपना पूरा गुस्सा निकाला. उसने बच्ची का गला दबाकर जान ले ली. इतने से उसका गुस्सा कम नहीं हुआ. बेजान बच्ची को उसने ठिकाने लगाने के लिए नगरबावी के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर फेंक दिया.
जब पति घर लौटा और बच्ची के बारे में पूछताछ करने लगा, तब सुधा ने मनगढ़ंत कहानी रच डाली. बच्ची के लापता होने का ड्रामा किया और खुद ही थाने पहुंच गई.
यह भी पढ़ेंः बजट में पास हुई योजनाएं जल्द होंगी शुरू, जनता को मिलेगा फायदा
जब पुलिस ने जांच शुरू की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. सुधा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बच्ची के फेंकने की घटना का भी पर्दाफाश किया. पुलिस ने सुधा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया.