रामपुरः T20 world cup में बीती 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (pakistan) की भारत (india) के खिलाफ जीत से उत्साहित रामपुर की महिला ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगा लिया. इससे नाराज पति ने स्क्रीनशॉट ले लिया और एसपी को दिखाकर शिकायत दर्ज कराई. एसपी के आदेश पर पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि बीती 24 अक्टूबर को भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. रामगंज के ईशान मियां की पत्नी राबिया ने पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगा लिया. ईशान मियां के मुताबिक एक हिन्दुस्तानी के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है, इसलिए उसे बुरा लगा. उसने थाना गंज में तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
ईशान मियां ने कहा कि 'उस दिन वह दिल्ली में थे. फैक्ट्री में वह और सभी दोस्त मैच देख रहे थे. भारत की हार के बाद माहौल गमगीन हो गया था. सभी लोग उदास थे, तभी व्हाट्सएप पर पत्नी राबिया ने स्टेटस अपडेट किया. भारत को लेकर काफी अपमानजनक टिप्पणी की और पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया. इसके बाद फैक्ट्री के सभी दोस्त मुझे अजीब नजरों से देखने लगे.'
उसका कहना है कि वह खुद को काफी शर्मिंदा महसूस कर रहे थे. उन्होंने एसपी से मुलाकात कर पूरा मामला बताया. साथ ही पत्नी राबिया के मोबाइल पर लगाए गए स्टेटस को भी दिखाया. ईशान मियां के मुताबिक वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी राबिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ेंः आगरा में पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार
वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पत्नी ने मोबाइल पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाया था. इस मामले में 153A और 66 आईटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है. अब विधिक कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाएगी.