ETV Bharat / bharat

गार्डन गैलेरिया मामला: पत्नी ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप - Garden Galleria Mall death case Noida

नोएडा में बिल भुगतान को लेकर बार के कर्मचारियों से मारपीट के मामले मृतक बृजेश की पत्नी ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने एक वीडियो में कहा है कि बृजेश के दोस्तों ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है.

Brijesh death in Garden Galleria mall
गार्डन गैलेरिया में बृजेश की मौत
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गार्डन गैलेरिया मॉल में खाने के बाद बिल के भुगतान को लेकर बार के कर्मचारियों से मारपीट के दौरान बृजेश नाम के 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इस घटना में पुलिस जहां सीसीटीवी के माध्यम से आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, बृजेश की पत्नी ने इस पूरे मामले में दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी ने वायरल वीडियो में कहा है कि साजिश के तहत बृजेश की हत्या की गई है. मामले में पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

बृजेश अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ नोएडा के सेक्टर 76 स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे. उनकी पत्नी डीपीएस स्कूल में टीचर और बृजेश एक प्राइवेट कंपनी में पर्चेजिंग मैनेजर के पद पर काम करते थे. सात वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी. पूजा का कहना है कि घटना के बाद से अभी तक बृजेश का लैपटॉप और बैग नहीं मिला है. सीसीटीवी जो पुलिस के द्वारा दिखाया गया है, उसमें भी मारपीट दिख रही पर कुछ क्लियर नहीं हो रहा है. बृजेश की पत्नी पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.

गार्डन गैलेरिया मॉल मौत मामला

इसे भी पढे़ं-हिसार बैंक डकैती मामला: अमीर बनने की भूख में अपराधी बन गया अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट

वहीं पुलिस का कहना है कि बार में हुई मारपीट में बृजेश की मौत हुई है. बार के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ चल रही है. कुल चार टीमें लगाई गई हैं, जो मामले की जांच कर रही हैं, जल्द ही खुलासा होगा और दोषियों को सजा मिलेगी.

नई दिल्ली/नोएडा : गार्डन गैलेरिया मॉल में खाने के बाद बिल के भुगतान को लेकर बार के कर्मचारियों से मारपीट के दौरान बृजेश नाम के 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इस घटना में पुलिस जहां सीसीटीवी के माध्यम से आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, बृजेश की पत्नी ने इस पूरे मामले में दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी ने वायरल वीडियो में कहा है कि साजिश के तहत बृजेश की हत्या की गई है. मामले में पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

बृजेश अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ नोएडा के सेक्टर 76 स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे. उनकी पत्नी डीपीएस स्कूल में टीचर और बृजेश एक प्राइवेट कंपनी में पर्चेजिंग मैनेजर के पद पर काम करते थे. सात वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी. पूजा का कहना है कि घटना के बाद से अभी तक बृजेश का लैपटॉप और बैग नहीं मिला है. सीसीटीवी जो पुलिस के द्वारा दिखाया गया है, उसमें भी मारपीट दिख रही पर कुछ क्लियर नहीं हो रहा है. बृजेश की पत्नी पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.

गार्डन गैलेरिया मॉल मौत मामला

इसे भी पढे़ं-हिसार बैंक डकैती मामला: अमीर बनने की भूख में अपराधी बन गया अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट

वहीं पुलिस का कहना है कि बार में हुई मारपीट में बृजेश की मौत हुई है. बार के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ चल रही है. कुल चार टीमें लगाई गई हैं, जो मामले की जांच कर रही हैं, जल्द ही खुलासा होगा और दोषियों को सजा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.