ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Starc की विकेटकीपर पत्नी Healy की रोहित पर नजर - रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि वनडे और टी-20 सीरीज के बीच में टेस्ट फॉर्मेट की तैयारी करना चुनौती होगी.

Australian Bowler Mitchell Starc  Wicketkeeper Alyssa Healy  Sports News  Cricket News  Sports News in Hindi  खेल समाचार  एलिसा हीली  रोहित शर्मा  Rohit Sharma
एलिसा हीली और रोहित शर्मा
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:02 PM IST

ब्रिसबेन: आस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने कहा कि वह रोहित शर्मा से प्रेरणा लेकर इस भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज की तरह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली भारत के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज की तैयारियों में जुटी हैं. आस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

हीली ने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनका कहना है कि वह गुलाबी गेंद के मुकाबले को वनडे की तरह ही खेलना चाहेंगी, जो कैनबरा में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: IPL मैच दर्शक मैदान में जाकर देख सकेंगे, लेकिन...

हीली ने सीरीज के लांच फाक्स क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, यह (गुलाबी गेंद का टेस्ट) पेचीदा होगा, क्योंकि मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं टेस्ट मैच में खेलने के लिए सहज हूं.

उन्होंने कहा, जहां तक मेरी बात है तो इस टेस्ट में मेरी वनडे बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है. मुझे लगता है कि खुद को और ज्यादा समय देना (बल्लेबाजी के लिए) शानदार है.

यह भी पढ़ें: ICC T-20 Rankings: कोहली को एक स्थान का फायदा, राहुल टॉप-10 में बरकरार

उन्होंने कहा, आधुनिक टेस्ट मैच को देखें तो यह काफी बदल गया है. मैं रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेती हूं, जो दुनिया के सफेद गेंद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में सफल सलामी बल्लेबाज हैं.

सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाने के बाद भारतीय सीमित ओवर की टीम के उप कप्तान राोहित ने लाल गेंद के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की है. बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए रोहित ने भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे के दौरान अहम भूमिका अदा की.

हीली ने कहा, इसलिए मैं उनकी (रोहित) तरह खेलना चाहती हूं कि वह सभी प्रारूपों में किस तरह से अपने कौशल से शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो मैं सोचती हूं कि मैं किस तरह उनकी तरह का प्रदर्शन कर सकती हूं?

यह भी पढ़ें: 'शास्त्री और कोहली हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान प्रमोटर'

भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में बात करते हुए हीली ने कहा, भारतीय टीम काफी खतरनाक है. क्योंकि उनकी टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और हम कुछ चीजें उनके बारे में नहीं जानते. उन्होंने ऐसी कुछ नई खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें हमने इस दौरे से पहले कभी नहीं देखा है.

उन्होंने कहा, इसलिए वे हमेशा हमारे सामने नई खिलाड़ी को उतारना पसंद करते हैं. भले ही वह पूनम यादव हों, जो हमारे खिलाफ हमेशा कुछ अलग गेंदबाजी करती हैं.

ब्रिसबेन: आस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने कहा कि वह रोहित शर्मा से प्रेरणा लेकर इस भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज की तरह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली भारत के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज की तैयारियों में जुटी हैं. आस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

हीली ने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनका कहना है कि वह गुलाबी गेंद के मुकाबले को वनडे की तरह ही खेलना चाहेंगी, जो कैनबरा में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: IPL मैच दर्शक मैदान में जाकर देख सकेंगे, लेकिन...

हीली ने सीरीज के लांच फाक्स क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, यह (गुलाबी गेंद का टेस्ट) पेचीदा होगा, क्योंकि मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं टेस्ट मैच में खेलने के लिए सहज हूं.

उन्होंने कहा, जहां तक मेरी बात है तो इस टेस्ट में मेरी वनडे बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है. मुझे लगता है कि खुद को और ज्यादा समय देना (बल्लेबाजी के लिए) शानदार है.

यह भी पढ़ें: ICC T-20 Rankings: कोहली को एक स्थान का फायदा, राहुल टॉप-10 में बरकरार

उन्होंने कहा, आधुनिक टेस्ट मैच को देखें तो यह काफी बदल गया है. मैं रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेती हूं, जो दुनिया के सफेद गेंद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में सफल सलामी बल्लेबाज हैं.

सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाने के बाद भारतीय सीमित ओवर की टीम के उप कप्तान राोहित ने लाल गेंद के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की है. बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए रोहित ने भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे के दौरान अहम भूमिका अदा की.

हीली ने कहा, इसलिए मैं उनकी (रोहित) तरह खेलना चाहती हूं कि वह सभी प्रारूपों में किस तरह से अपने कौशल से शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो मैं सोचती हूं कि मैं किस तरह उनकी तरह का प्रदर्शन कर सकती हूं?

यह भी पढ़ें: 'शास्त्री और कोहली हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान प्रमोटर'

भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में बात करते हुए हीली ने कहा, भारतीय टीम काफी खतरनाक है. क्योंकि उनकी टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और हम कुछ चीजें उनके बारे में नहीं जानते. उन्होंने ऐसी कुछ नई खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें हमने इस दौरे से पहले कभी नहीं देखा है.

उन्होंने कहा, इसलिए वे हमेशा हमारे सामने नई खिलाड़ी को उतारना पसंद करते हैं. भले ही वह पूनम यादव हों, जो हमारे खिलाफ हमेशा कुछ अलग गेंदबाजी करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.