ETV Bharat / bharat

'अन्नाते' ने 'सूर्यवंशी' को पछाड़ा तो बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में 'जबरा फैन कौन' वाली बहस फिर छिड़ गई

कोरोना काल के कारण सूने पड़े सिनेमा हॉल में सूर्यवंशी ने जान फूंक दी है. पहले ही दिन फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की तो 4 दिन बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ को पार कर गया है. लेकिन दूसरी तरफ रजनीकांत की अन्नाते ने सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ की कमाई करके एक बार फिर बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री वाली बहस फिर से छेड़ दी है.

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 2:25 PM IST

फिल्म
फिल्म

हैदराबाद: कोरोना काल की मार झेल रहे सिनेमाघरों के लिए ये दिवाली राहत लेकर आई थी. अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' कोरोना की मार झेलते सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी. महाराष्ट्र से लेकर कई प्रदेशों की सरकारों ने कुछ वक्त पहले ही सिनेमाहॉल खोलने के आदेश दिए थे. सूर्यवंशी रिलीज़ भी हो गई और बंपर कमाई भी हुई, पहले दिन ही फिल्म ने 26 करोड़ की बंपर कमाई की और अब तक फिल्म दुनियाभर में करोड़ों का कारोबार भी कर चुकी है. सिनेमा और उससे जुड़े लोगों के लिए ये राहत भरी ख़बर कही जाएगी. लेकिन इस दिवाली एक बार फिर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टक्कर स्क्रीन पर हुई और बाजी फिर से साउथ के हाथ लगी है.

रजनीकांत की 'अन्नाते'

अन्नाते यानि बड़े भाई, यही नाम है बीते एक हफ्ते से दुनियाभर के सिनेमा थियेटर्स में धमाल मचा रही तमिल फिल्म का. दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं लेकिन सुपरस्टार सिर्फ एक हैं और वो हैं थलाइवा रजनीकांत. दिवाली के दिन 4 नवंबर के दिन रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाते' रिलीज हुई. हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत का मैजिक चला और थलाइवा के फैन्स रात से ही फिल्म का पहला शो देखने के लिए थियेटर के बाहर लाइनों में खड़े हो गए. कुछ को अपने शहर में टिकट नहीं मिली तो दूसरे शहरों में देखने के लिए निकल पड़े. वैसे रजनीकांत को लेकर ये क्रेज नई बात नहीं है और रही बात कमाई की तो कोरोना के चलते देर से रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन से कमाई के मामले में झंडे गाड़ने शुरु कर दिए.

अन्नाते की दुनियाभर में कमाई
अन्नाते की दुनियाभर में कमाई

'सूर्यवंशी' और 'अन्नाते'

सूर्यवंशी को लेकर बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर प्रमोशन चल रहा था. पुलिसवालों को लेकर रोहित शेट्टी की एक और फिल्म, जिसमें अक्षय कुमार सूर्यवंशी के किरदार में हैं और कैटरीना कैफ लीड फीमेल कैरेक्टर निभा रही हैं. साथ में सिंब्बा जैसा हिट किरदार दे चुके रणवीर सिंह और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी हैं. फिल्म की कहानी 1993 के मुंबई धमाकों के बाद की है.

दूसरी तरफ रजनीकांत की अन्नाते है, जिसमें वैसे तो खुद रजनीकांत का होना काफी है. जब फिल्म में रजनी हो तो कहानी, स्क्रीनप्ले, म्यूजिक की बात बेईमानी हो जाती है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा और कीर्ति सुरेश भी हैं. कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर है.

लेकिन यहां बात इन दोनों फिल्मों की कहानी, किरदार, हीरो, म्यूजिक, कोरियोग्राफी, स्क्रीनप्ले की नहीं बल्कि उस फैन बेस और फिल्मों की कमाई को लेकर होनी चाहिए. इन दोनों मामलों में कई बार बॉलीवुड की फिल्में दक्षिण भारतीय फिल्मों से कोसों दूर रह जाती हैं. जैसा कि इस बार हुआ है.

सूर्यवंशी की भारत में कमाई
सूर्यवंशी की भारत में कमाई

'सूर्यवंशी' से आगे निकली 'अन्नाते'

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- फिल्म सूर्यवंशी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. कोरोना काल के बाद सिनेमा हॉल खुले तो पहले दिन ही 26 करोड़ की बंपर कमाई फिल्म ने की है. दूसरी तरफ रजनीकांत की अन्नाते ने पहले ही दिन 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसमें से भी 50 फीसदी कमाई यानि करीब 35 करोड़ रुपये सिर्फ और सिर्फ तमिलनाडु से हुई. यानि वो प्रदेश जहां थलाइवा रजनीकांत का घर है, जहां फैन उन्हें फिल्म स्टार नहीं भगवान का दर्जा देते हैं. फिल्म रिलीज़ के 5 दिन बाद 200 करोड़ के कलेक्शन के करीब है. जबकि दक्षिण कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों को देश के अन्य हिस्सों में ना के बराबर स्क्रीन ही मिल पाते हैं.

दूसरी तरफ सूर्यवंशी है जिसने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपये कमाए और 5वें दिन 100 करोड़ के पार पहुंच गई. लेकिन उसकी कमाई में दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी और दक्षिण भारत समेत सभी राज्यों का हिस्सा है.

सूर्यवंशी और अन्नाते की स्टार कास्ट
सूर्यवंशी और अन्नाते की स्टार कास्ट

स्क्रीन- कोरोना के बाद खुले सिनेमाघरों ने दोनों फिल्मों का दिल खोलकर स्वागत किया. देश में सूर्यवंशी करीब 4000 स्क्रीन्स और विदेशों में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई. जबकि अन्नाते को कुल 2100 स्क्रीन्स मिलीं. इनमें से 900 तो भारत में थी, इनमें से भी 90 से भी अधिक स्क्रीन्स तमिलनाडु और दक्षिण भारत में थे. कुल मिलाकर सूर्यवंशी देश में अन्नाते से 4 गुना से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में अन्नाते ने बाजी मार ली.

स्टार पावर- सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वो पहली बार अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी लेकर आए तो साथ में अपनी फिल्मों के पहले से मशहूर किरदार सिंघम यानि अजय देवगन और सिंबा यानि रणवीर सिंह को लेकर आए लेकिन इन तीनों का स्टारडम अकेले रजनीकांत के आगे फीका ही कहा जाएगा. वैसे रजनीकांत नाम ही काफी है, किसी फिल्म को हिट करवाने के लिए.

सूर्यवंशी की विदेशों में कमाई
सूर्यवंशी की विदेशों में कमाई

इस बार भी फैन्स के मामले में पिछड़ गया बॉलीवुड

फैन्स यानि वो लोग जो किसी शख्स को स्टार और फिर सुपरस्टार बनाते हैं. फैन्स कई लोग होते हैं, कुछ कहने भर के और कुछ कर गुजरने वाले. कहने भर के फैन हर जगह हैं लेकिन कुछ कर गुजरने वाले फैन दक्षिण भारत में ही मिलेंगे. दक्षिण भारत के फैन्स के आगे बॉलीवुड हीरो के फैन्स कहीं नहीं टिकते हैं. तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम... हर फिल्म इंडस्ट्री के अपने सुपर स्टार्स हैं और इन सुपर स्टार्स की अपनी फैन फॉलोइंग, जिनसे लोग प्यार नहीं करते बल्कि इनके लिए पागल होते हैं.

बॉलीवुड के स्टार पावर पर रजनी अकेले पड़े भारी
बॉलीवुड के स्टार पावर पर रजनी अकेले पड़े भारी

इसके अलावा कुछ स्टार्स ऐसे हो जाते हैं जो फैन्स के बीच भगवान का दर्जा तक हासिल कर लेते हैं. तमिल सिनेमा के कमल हासन, अजीत कुमार, थलपति विजय. तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश, पवन कल्याण, प्रभाष, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा. कन्नड सिनेमा के सुदीप किच्छा, शिवा राजकुमार, यश, दर्शन. मलयालम सिनेमा के मोहनलाल, ममूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन, फहाद फाजिल. ये एक ऐसी फेहरिस्त है जिसमें दक्षिण भारत के 5 राज्यों की चार फिल्म इंडस्ट्री के दर्जनों सुपर स्टार्स हैं. सबका फैन बेस उनकी ताकत है, जो इनकी फिल्म रिलीज़ के वक्त नजर आता है.

अन्नाते की तमिलनाडु में कमाई
अन्नाते की तमिलनाडु में कमाई

इस फेहरिस्त में कई और भी नाम हैं. हो सकता है कि इनमें से कुछ का नाम आपने ना सुना हो लेकिन दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में फिल्मी पर्दे पर इनकी एंट्री पर बजने वाली सीटियां, मचने वाला शोर और सिनेमा हॉल के बाहर खड़ी फैन्स की भीड़ किसी भी राजनेता की रैली की भीड़ को 'पानी कम चाय' साबित कर सकती है. वैसे इन सभी फिल्म स्टार्स के ऊपर वो नाम है, जिसे दुनिया रजनीकांत के नाम से जानती है, जिनकी फिल्म रिलीज़ पर फैन्स कभी इनके पोस्टर का दूध से जलाभिषेक करते हैं तो कभी इनकी फिल्म का पहला शो देखने के लिए आधी रात से ही टिकट खिड़की के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.

दिवाली पर सूर्यवंशी और अन्नाते हुई रिलीज़
दिवाली पर सूर्यवंशी और अन्नाते हुई रिलीज़

फैन्स की ऐसी दीवानगी के किस्से बॉलीवुड स्टार्स के लिए कम ही सुनाई देते हैं. कुछ जानकार मानते हैं कि दक्षिण भारत में सिनेमा को आम लोगों की पहुंच तक बनाया गया है. यहां आज भी सिंगल स्क्रीन सिनेमा हैं, जहां उत्तर भारत के मल्टीप्लैक्स से ज्यादा भीड़ उमड़ती है. टिकट के दाम भी मल्टीप्लैक्स से कम हैं, इसके अलावा पर्दे पर जिया गया किसी अभिनेता का किरदार को लोग दिल में बसा लेते हैं. दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार्स की छवि भी उन्हें फैन्स के करीब रखती है. जबकि उत्तर भारत में सिंगल स्क्रीन्स विलुप्त हो चुके हैं और उनकी जगह मल्टीप्लैक्स की भरमार है, जहां टिकट कई आम लोगों के बजट से बाहर की बात हो जाती है.

ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत के फिल्म स्टार्स को फैन्स क्यों देते है 'भगवान' का दर्जा ?

हैदराबाद: कोरोना काल की मार झेल रहे सिनेमाघरों के लिए ये दिवाली राहत लेकर आई थी. अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' कोरोना की मार झेलते सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी. महाराष्ट्र से लेकर कई प्रदेशों की सरकारों ने कुछ वक्त पहले ही सिनेमाहॉल खोलने के आदेश दिए थे. सूर्यवंशी रिलीज़ भी हो गई और बंपर कमाई भी हुई, पहले दिन ही फिल्म ने 26 करोड़ की बंपर कमाई की और अब तक फिल्म दुनियाभर में करोड़ों का कारोबार भी कर चुकी है. सिनेमा और उससे जुड़े लोगों के लिए ये राहत भरी ख़बर कही जाएगी. लेकिन इस दिवाली एक बार फिर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टक्कर स्क्रीन पर हुई और बाजी फिर से साउथ के हाथ लगी है.

रजनीकांत की 'अन्नाते'

अन्नाते यानि बड़े भाई, यही नाम है बीते एक हफ्ते से दुनियाभर के सिनेमा थियेटर्स में धमाल मचा रही तमिल फिल्म का. दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं लेकिन सुपरस्टार सिर्फ एक हैं और वो हैं थलाइवा रजनीकांत. दिवाली के दिन 4 नवंबर के दिन रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाते' रिलीज हुई. हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत का मैजिक चला और थलाइवा के फैन्स रात से ही फिल्म का पहला शो देखने के लिए थियेटर के बाहर लाइनों में खड़े हो गए. कुछ को अपने शहर में टिकट नहीं मिली तो दूसरे शहरों में देखने के लिए निकल पड़े. वैसे रजनीकांत को लेकर ये क्रेज नई बात नहीं है और रही बात कमाई की तो कोरोना के चलते देर से रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन से कमाई के मामले में झंडे गाड़ने शुरु कर दिए.

अन्नाते की दुनियाभर में कमाई
अन्नाते की दुनियाभर में कमाई

'सूर्यवंशी' और 'अन्नाते'

सूर्यवंशी को लेकर बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर प्रमोशन चल रहा था. पुलिसवालों को लेकर रोहित शेट्टी की एक और फिल्म, जिसमें अक्षय कुमार सूर्यवंशी के किरदार में हैं और कैटरीना कैफ लीड फीमेल कैरेक्टर निभा रही हैं. साथ में सिंब्बा जैसा हिट किरदार दे चुके रणवीर सिंह और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी हैं. फिल्म की कहानी 1993 के मुंबई धमाकों के बाद की है.

दूसरी तरफ रजनीकांत की अन्नाते है, जिसमें वैसे तो खुद रजनीकांत का होना काफी है. जब फिल्म में रजनी हो तो कहानी, स्क्रीनप्ले, म्यूजिक की बात बेईमानी हो जाती है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा और कीर्ति सुरेश भी हैं. कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर है.

लेकिन यहां बात इन दोनों फिल्मों की कहानी, किरदार, हीरो, म्यूजिक, कोरियोग्राफी, स्क्रीनप्ले की नहीं बल्कि उस फैन बेस और फिल्मों की कमाई को लेकर होनी चाहिए. इन दोनों मामलों में कई बार बॉलीवुड की फिल्में दक्षिण भारतीय फिल्मों से कोसों दूर रह जाती हैं. जैसा कि इस बार हुआ है.

सूर्यवंशी की भारत में कमाई
सूर्यवंशी की भारत में कमाई

'सूर्यवंशी' से आगे निकली 'अन्नाते'

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- फिल्म सूर्यवंशी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. कोरोना काल के बाद सिनेमा हॉल खुले तो पहले दिन ही 26 करोड़ की बंपर कमाई फिल्म ने की है. दूसरी तरफ रजनीकांत की अन्नाते ने पहले ही दिन 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसमें से भी 50 फीसदी कमाई यानि करीब 35 करोड़ रुपये सिर्फ और सिर्फ तमिलनाडु से हुई. यानि वो प्रदेश जहां थलाइवा रजनीकांत का घर है, जहां फैन उन्हें फिल्म स्टार नहीं भगवान का दर्जा देते हैं. फिल्म रिलीज़ के 5 दिन बाद 200 करोड़ के कलेक्शन के करीब है. जबकि दक्षिण कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों को देश के अन्य हिस्सों में ना के बराबर स्क्रीन ही मिल पाते हैं.

दूसरी तरफ सूर्यवंशी है जिसने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपये कमाए और 5वें दिन 100 करोड़ के पार पहुंच गई. लेकिन उसकी कमाई में दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी और दक्षिण भारत समेत सभी राज्यों का हिस्सा है.

सूर्यवंशी और अन्नाते की स्टार कास्ट
सूर्यवंशी और अन्नाते की स्टार कास्ट

स्क्रीन- कोरोना के बाद खुले सिनेमाघरों ने दोनों फिल्मों का दिल खोलकर स्वागत किया. देश में सूर्यवंशी करीब 4000 स्क्रीन्स और विदेशों में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई. जबकि अन्नाते को कुल 2100 स्क्रीन्स मिलीं. इनमें से 900 तो भारत में थी, इनमें से भी 90 से भी अधिक स्क्रीन्स तमिलनाडु और दक्षिण भारत में थे. कुल मिलाकर सूर्यवंशी देश में अन्नाते से 4 गुना से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में अन्नाते ने बाजी मार ली.

स्टार पावर- सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वो पहली बार अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी लेकर आए तो साथ में अपनी फिल्मों के पहले से मशहूर किरदार सिंघम यानि अजय देवगन और सिंबा यानि रणवीर सिंह को लेकर आए लेकिन इन तीनों का स्टारडम अकेले रजनीकांत के आगे फीका ही कहा जाएगा. वैसे रजनीकांत नाम ही काफी है, किसी फिल्म को हिट करवाने के लिए.

सूर्यवंशी की विदेशों में कमाई
सूर्यवंशी की विदेशों में कमाई

इस बार भी फैन्स के मामले में पिछड़ गया बॉलीवुड

फैन्स यानि वो लोग जो किसी शख्स को स्टार और फिर सुपरस्टार बनाते हैं. फैन्स कई लोग होते हैं, कुछ कहने भर के और कुछ कर गुजरने वाले. कहने भर के फैन हर जगह हैं लेकिन कुछ कर गुजरने वाले फैन दक्षिण भारत में ही मिलेंगे. दक्षिण भारत के फैन्स के आगे बॉलीवुड हीरो के फैन्स कहीं नहीं टिकते हैं. तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम... हर फिल्म इंडस्ट्री के अपने सुपर स्टार्स हैं और इन सुपर स्टार्स की अपनी फैन फॉलोइंग, जिनसे लोग प्यार नहीं करते बल्कि इनके लिए पागल होते हैं.

बॉलीवुड के स्टार पावर पर रजनी अकेले पड़े भारी
बॉलीवुड के स्टार पावर पर रजनी अकेले पड़े भारी

इसके अलावा कुछ स्टार्स ऐसे हो जाते हैं जो फैन्स के बीच भगवान का दर्जा तक हासिल कर लेते हैं. तमिल सिनेमा के कमल हासन, अजीत कुमार, थलपति विजय. तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश, पवन कल्याण, प्रभाष, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा. कन्नड सिनेमा के सुदीप किच्छा, शिवा राजकुमार, यश, दर्शन. मलयालम सिनेमा के मोहनलाल, ममूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन, फहाद फाजिल. ये एक ऐसी फेहरिस्त है जिसमें दक्षिण भारत के 5 राज्यों की चार फिल्म इंडस्ट्री के दर्जनों सुपर स्टार्स हैं. सबका फैन बेस उनकी ताकत है, जो इनकी फिल्म रिलीज़ के वक्त नजर आता है.

अन्नाते की तमिलनाडु में कमाई
अन्नाते की तमिलनाडु में कमाई

इस फेहरिस्त में कई और भी नाम हैं. हो सकता है कि इनमें से कुछ का नाम आपने ना सुना हो लेकिन दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में फिल्मी पर्दे पर इनकी एंट्री पर बजने वाली सीटियां, मचने वाला शोर और सिनेमा हॉल के बाहर खड़ी फैन्स की भीड़ किसी भी राजनेता की रैली की भीड़ को 'पानी कम चाय' साबित कर सकती है. वैसे इन सभी फिल्म स्टार्स के ऊपर वो नाम है, जिसे दुनिया रजनीकांत के नाम से जानती है, जिनकी फिल्म रिलीज़ पर फैन्स कभी इनके पोस्टर का दूध से जलाभिषेक करते हैं तो कभी इनकी फिल्म का पहला शो देखने के लिए आधी रात से ही टिकट खिड़की के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.

दिवाली पर सूर्यवंशी और अन्नाते हुई रिलीज़
दिवाली पर सूर्यवंशी और अन्नाते हुई रिलीज़

फैन्स की ऐसी दीवानगी के किस्से बॉलीवुड स्टार्स के लिए कम ही सुनाई देते हैं. कुछ जानकार मानते हैं कि दक्षिण भारत में सिनेमा को आम लोगों की पहुंच तक बनाया गया है. यहां आज भी सिंगल स्क्रीन सिनेमा हैं, जहां उत्तर भारत के मल्टीप्लैक्स से ज्यादा भीड़ उमड़ती है. टिकट के दाम भी मल्टीप्लैक्स से कम हैं, इसके अलावा पर्दे पर जिया गया किसी अभिनेता का किरदार को लोग दिल में बसा लेते हैं. दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार्स की छवि भी उन्हें फैन्स के करीब रखती है. जबकि उत्तर भारत में सिंगल स्क्रीन्स विलुप्त हो चुके हैं और उनकी जगह मल्टीप्लैक्स की भरमार है, जहां टिकट कई आम लोगों के बजट से बाहर की बात हो जाती है.

ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत के फिल्म स्टार्स को फैन्स क्यों देते है 'भगवान' का दर्जा ?

Last Updated : Nov 10, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.