ETV Bharat / bharat

हरसिमरत का सवाल-स्वर्ण मंदिर में राहुल की जेब किसने काटी, कांग्रेस ने कहा, झूठी खबर - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी के पंजाब दौरे के बाद शिअद और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर तेज है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल (SAD MP Harsimrat Kaur Badal) ने सवाल उठाया है कि स्वर्ण मंदिर में राहुल की जेब किसने काटी. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

SAD MP Harsimrat Kaur Badal
हरसिमरत कौर बादल
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 1:21 AM IST

चंडीगढ़ : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल (SAD MP Harsimrat Kaur Badal) ने शनिवार को सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जेब किसने काटी.' इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे कहा कि वह झूठी खबर नहीं फैलायें.

राहुल गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे. वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे जिस दौरान 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका. राहुल गांधी, उस शाम बाद में जालंधर भी गए जहां उन्होंने एक डिजिटल रैली को संबोधित किया.

कांग्रेस नेता गांधी जब स्वर्ण मंदिर गए थे तब उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.

हरसिमरत कौर ने सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? चरणजीत चन्नी? शेरीओनटॉप? (नवजोत सिद्धू) या सुखजिंदर (उप मुख्यमंत्री रंधावा)? ये तीन लोग ही थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी. या यह 'बेअदबी' की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र धर्मस्थल का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है.'

हालांकि, उन्होंने कथित घटना के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी. हरसिमरत कौर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, 'हरसिमरत जी, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है. चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जुम्मेवारी व परिपक्वता दिखानी चाहिये. हां, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले क़ानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा ज़रूर है.'

पढ़ें- ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

सितंबर, 2020 में कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा देने से पहले हरसिमरत कौर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल (SAD MP Harsimrat Kaur Badal) ने शनिवार को सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जेब किसने काटी.' इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे कहा कि वह झूठी खबर नहीं फैलायें.

राहुल गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे. वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर भी गए थे जिस दौरान 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका. राहुल गांधी, उस शाम बाद में जालंधर भी गए जहां उन्होंने एक डिजिटल रैली को संबोधित किया.

कांग्रेस नेता गांधी जब स्वर्ण मंदिर गए थे तब उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ पी सोनी तथा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.

हरसिमरत कौर ने सवाल किया, 'श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी? चरणजीत चन्नी? शेरीओनटॉप? (नवजोत सिद्धू) या सुखजिंदर (उप मुख्यमंत्री रंधावा)? ये तीन लोग ही थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी. या यह 'बेअदबी' की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र धर्मस्थल का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है.'

हालांकि, उन्होंने कथित घटना के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी. हरसिमरत कौर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, 'हरसिमरत जी, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है. चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जुम्मेवारी व परिपक्वता दिखानी चाहिये. हां, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले क़ानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा ज़रूर है.'

पढ़ें- ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

सितंबर, 2020 में कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा देने से पहले हरसिमरत कौर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.