ETV Bharat / bharat

मंकीपॉक्स से बचने के लिए यौन साथियों की संख्या कम करने पर विचार करें: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:09 AM IST

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं.

WHO Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख ने बुधवार सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स (Monkeypox) की चपेट में आने का जोखिम है वे 'फिलहाल' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस (WHO Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत 'गे', 'बाइसेक्शुअल' और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं. उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है.

  • The #monkeypox outbreak can be stopped if countries, communities and individuals inform themselves, take the risks seriously, and take the steps needed to stop transmission and protect vulnerable groups.pic.twitter.com/7CumPFyPhc

    — Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं. इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है. टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए.

पढ़ें: मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने बोली आमंत्रित की

पीटीआई-भाषा

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख ने बुधवार सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स (Monkeypox) की चपेट में आने का जोखिम है वे 'फिलहाल' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस (WHO Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत 'गे', 'बाइसेक्शुअल' और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं. उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है.

  • The #monkeypox outbreak can be stopped if countries, communities and individuals inform themselves, take the risks seriously, and take the steps needed to stop transmission and protect vulnerable groups.pic.twitter.com/7CumPFyPhc

    — Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं. इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है. टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए.

पढ़ें: मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने बोली आमंत्रित की

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.