अमरावती : ग्यारह साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे आंध्र प्रदेश के एक दंपति की यहां सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए. कृष्णा जिले के रेड्डीगुडे की पेडागमल्ला हेमंबरधर (45) और रजिता (39) ग्यारह साल पहले ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए. वहीं उनको बेटी भावना (9) और बेटा फरवित (6) हुआ. वे साल में एक बार अपने माता-पिता से मिलने और खुशी-खुशी समय बिताने के लिए यहां आते थे. कोरोना के चलते दो-तीन साल से घर नहीं आ सके थे. इस बार घर आते समय रास्ते में ही सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. बच्चे और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.
रजिता के पिता की छह महीने पहले मौत हो गई थी. वह तब भी नहीं आ सकी थीं. इसी महीने की 25 तारीख को सभी ऑस्ट्रेलिया से हैदराबाद आए. वहां खरीदारी व अन्य गतिविधियां खत्म करने के बाद वे मंगलवार की रात रेड्डीगुडेम के लिए रवाना हो गए. तेलंगाना राज्य में सूर्यापेटा जिले के चिववेनला मंडल में थिरुमालागिरी के पास तेज गति के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे में हेमंबरधर दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. चालक तिरुपतिराव के साथ बच्चे भावना और फरवित घायल हो गए. चालक तिरुपति राव को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा रेफर कर दिया गया है. बुधवार शाम रेड्डीगुडा पहुंचने पर शवों को देखने वाले परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने शोक व्यक्त किया. कई साल बाद बेटा परिवार के साथ घर आ रहा था लेकिन माता-पिता से मुलाकात से पहले ही मौत हो गई. मृतक के पिता सुब्बाराव और मां गहरे दुख में हैं.
पढ़ें- चूहा बना मासूम की मौत की वजह, पढ़िए कैसे हुआ कार का एक्सीडेंट