पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने गुलाम नबी आज़ाद का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर गुलाम नबी आज़ाद की टिप्पणी आना बड़ी बात है. राहुल गांधी विदेश जाकर किससे मिलते हैं, देश की जनता जानना चाहती है. रविशंकर प्रसाद ने मांग की है कि ये देश को उन्हें बताना चाहिए कि वो बाहर जाकर किस अवांछनीय बिजनेसमैन से मिलते हैं. क्यों बाहर जाकर वो भारत की बुराई करते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश बाबू इफ्तार खा रहे हैं और रामनवमी जुलूस पर पथराव हो रहा'.. रविशंकर प्रसाद
राहुल गांधी भारत की कमियां निकालते हैंः रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेश में बिजनेस मैन से मुलाकात करके जब भी आते हैं तो भारत की बुराई करते हैं. पीएम मोदी की कमियां निकालते हैं. गुलाम नबी आजाद ने बताया है कि राहुल गांधी विदेश में किस- किस से मिलते हैं और किस एजेंडे पर काम करते हैं जनता भी ये जानना चाहती है. राहुल गांधी बेफ़ोर्स के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते है. जब भारत आते है तो भारत के विकास पर चर्चा करने के बजाय कमियों को निकालते है, विदेश में भारत की बुराई करते है, लेकिन भारत अब सबसे बड़ा इकनोमि बनने जा रहा है.
"गुलाम नबी आजाद जो कांग्रेस के लिए समर्पित थे, उन्होंने जो आरोप लगाया है इसको देश कि जानता जानना चाहती है. राहुल गांधी षड्यंत्र करके विदेश में बिजनेस मैन से मुलाक़ात कर रणनीति बनाते हैं. अडानी ने कांग्रेस की सरकार में बड़ा ठेका लिया है. राजस्थान और छ्त्तीशगढ़ में कांग्रेस की सरकार है वहां अडानी ने बड़ा ठेका लिया है. इस पर राहुल गांधी की चुप्पी है, अब वो बताएं कि बाहर जाकर किन-किन लोगों से मिलते हैं"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद
सीएम नीतीश पर भी साधा निशानाः रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश को भी नसीहत दी है. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र लोक लाज से चलता है. नवरात्रि, रामनवमी और शिवरात्रि के साथ-साथ ताजिया भी निकलनी चाहिए. लेकिन सासाराम और नालंदा में जो घटना घटी है वो शर्मनाक है. वे इफ़्तार कर रहे हैं, लेकिन उनको नालंदा सासाराम भी जानी चाहिए.