ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री बना रहूंगा या नहीं, कल तक पता चल जाएगा : येदियुरप्पा - Will know by tomorrow whether I will continue as CM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक पता चल जाएग. पढ़ें पूरी खबर..

बीएस येदियुरप्पा
बीएस येदियुरप्पा
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:07 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि वह इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक पता चल जाएग. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अगले 10 से 15 साल तक भाजपा के लिए काम करना जारी रखेंगे.

कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत नेता 78 वर्षीय येदियुरप्पा ने रविवार शाम को कहा कि उन्हें अबतक केंद्रीय नेतृत्व से संदेश नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है. उन्होंने भरोसा जताया कि आज रात या सोमवार सुबह तक इस संबंध में जानकारी मिल सकती है. येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेश कर दी थी और दोहराया कि अगर पार्टी नेतृत्व की इच्छा रही तो वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और अगर उन्हें यह पद छोड़ने को कहा गया तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे.

उन्होंने कहा, मैं अगले 10 से 15 साल तक दिन-रात पार्टी के लिए काम करूंगा. इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वह सोमवार को एक कार्यक्रम में पूर्व की योजना के तहत अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे.

येदियुरप्पा ने कहा,उसके बाद अन्य बातें होंगी जिसकी जानकारी दी जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि अगर केंद्रीय नेतृत्व से संदेश आता है तो वह क्या करेंगे, तब येदियुरप्पा ने कहा, मैं उसके बाद फैसला लूंगा.

इसे भी पढ़े-कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें, नड्डा बोले- सीएम ने किया अच्छा काम

इससे पहले बेलगावी के जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व के फैसले का अनुपालन करेंगे. वह सहमत और संतुष्ट हैं और पार्टी के अनुशासन को नहीं तोड़ेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. लिंगायत नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य अगले दो वर्षों तक कड़ी मेहनत करना और कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में वापस लाना है.जहां 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

येदियुरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के इस बयान से सहमति जताई कि भाजपा में हर कोई एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता है और उसे पार्टी के निर्देशों का पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, वह 100 प्रतिशत सही हैं हम अनुशासन की सीमा को पार नहीं करेंगे. हम इसका पालन कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि वह इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक पता चल जाएग. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अगले 10 से 15 साल तक भाजपा के लिए काम करना जारी रखेंगे.

कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत नेता 78 वर्षीय येदियुरप्पा ने रविवार शाम को कहा कि उन्हें अबतक केंद्रीय नेतृत्व से संदेश नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है. उन्होंने भरोसा जताया कि आज रात या सोमवार सुबह तक इस संबंध में जानकारी मिल सकती है. येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेश कर दी थी और दोहराया कि अगर पार्टी नेतृत्व की इच्छा रही तो वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और अगर उन्हें यह पद छोड़ने को कहा गया तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे.

उन्होंने कहा, मैं अगले 10 से 15 साल तक दिन-रात पार्टी के लिए काम करूंगा. इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वह सोमवार को एक कार्यक्रम में पूर्व की योजना के तहत अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे.

येदियुरप्पा ने कहा,उसके बाद अन्य बातें होंगी जिसकी जानकारी दी जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि अगर केंद्रीय नेतृत्व से संदेश आता है तो वह क्या करेंगे, तब येदियुरप्पा ने कहा, मैं उसके बाद फैसला लूंगा.

इसे भी पढ़े-कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें, नड्डा बोले- सीएम ने किया अच्छा काम

इससे पहले बेलगावी के जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व के फैसले का अनुपालन करेंगे. वह सहमत और संतुष्ट हैं और पार्टी के अनुशासन को नहीं तोड़ेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. लिंगायत नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य अगले दो वर्षों तक कड़ी मेहनत करना और कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में वापस लाना है.जहां 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

येदियुरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के इस बयान से सहमति जताई कि भाजपा में हर कोई एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता है और उसे पार्टी के निर्देशों का पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, वह 100 प्रतिशत सही हैं हम अनुशासन की सीमा को पार नहीं करेंगे. हम इसका पालन कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.