यवतमाल: पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने सास-ससुर, दो सालों समेत अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के कलंबा तालुका के तिरजादा गांव में मंगलवार आधी रात को घटी. आरोपी दामाद गोविंदा बिरजूचंद पवार (40) को बीती रात यवतमाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पत्नी को परेशान करने के आरोप में दामाद गोविंदा की उसके रिश्तेदारों ने पिटाई की थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गुस्साए आरोपी दामाद ने इन पांचों लोगों की हत्या कर दी. इस घटना में मृतकों की पहचान ससुर पंडित घोसले (55), साले नाना घोसले (32) और सुनील घोसले (25) और आरोपी की पत्नी रेखा पवार (30) शामिल हैं. सास रुखमा भासले गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल सूत्रों की मानें तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले ससुर पंडित घोसले और उनके परिवार वालों का दामाद गोविंदा पवार के साथ विवाद हुआ था. पत्नी को परेशान करने की बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. गोविंदा पवार को इस विवाद के दौरान उसके ससुरालियों ने मारा-पीटा. लेकिन कुछ समय बाद विवाद शांत हो गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंदा पवार कालाअंब का रहने वाला है, लेकिन वह पिछले एक महीने से तिरजादा गांव में अपने ससुर के घर पर रह रहा था. कहा जा रहा है कि वह अपनी पिटाई से नाराज था. वह इसका बदला लेना चाहता था. इसी गुस्से के चलते आरोपी गोविंदा मंगलवार की रात करीब 11 बजे खेत में मौजूद साले सुनील के लिए खाने का डिब्बा ले गया. वह अपनी पत्नी रेखा को भी अपने साथ ले गया था.
इसके बाद गोविंदा ने अपने साले सुनील घोसले और पत्नी रेखा के सिर पर सब्बल मारकर हत्या कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इन दोनों की हत्या करने के बाद वह अपने ससुर के घर तिरजादा गांव लौट आया. इसके बाद उसने घर में सो रहे अपने ससुर और बड़े साले नाना के सिर और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया.
इन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान सास रुखमा वहीं थीं. इसके बाद गोविंदा ने उन्हें मारने के लिए सास पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कालाअंब के ग्रामीण अस्पताल लाया गया. पुलिस पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.