नयी दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता, मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जानकारी दी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 2021-22 के लिये गेहूं की खरीद शुरु हुई है. एमएसपी पर गेहूं की खरीद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ एवं गुजरात राज्यों में शुरू हुई है.
मंत्रालय के अनुसार 11 अप्रैल 2021 तक 29.24 LMT गेहूं की खरीद हुई है. 5774.20 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मुल्य पर गेहूं की खरीद की गयी है. इससे 330046 किसानों को लाभ हुआ है. वहीं, KMS (खरीफ विपणन सीजन) 2020-21 में राज्यों में धान की खरीद जारी है.
11 अप्रैल 2021 तक 702.05 LMT धान की खरीद की जा चुकी है. 105.05 किसानों को धान की खरीद कर के लाभ पहुंचाया गया है. किसानों को 132548.26 करोड़ रुपये एमएसपी मूल्य पर भुगतान किया गया है. वहीं, KMS 2020-21 व RMS 2021 के लिये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिल नाडु जैसे राज्यों में मूल्य समर्थन योजना (PDS) के दलहन, तिलहन की खरीद को मंजूरी दी गयी है. 107.08 LMT दलहन, तिलहन की खरीद को मंजूरी दी गयी है. वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश से खोपरा (बारहमासी फसल) की खरीद के लिये स्वीकृति दी गयी है. 1.23 LMT खोपरा (बारहमासी फसल) की खरीद के लिये स्वीकृति दी गयी है.
पढ़ें: सांसद प्रवेश वर्मा ने किया अनाज मंडी का दौरा, एमएसपी की स्थिति का लिया जायजा
वहीं, केंद्र सरकार ने अपने नोडल एजेंसियों के जरिये KMS 2020-21 व RMS 2021 के लिये 11 अप्रैल 2021 तक 5,29,848.45 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, तुअर, चना, मसूर, मूंगफली की फली, सरसों के बीज और सोयाबीन की खरीद की है. किसानों से 2,790.72 करोड़ रुपये की एमएसपी पर खरीद की गयी है. इस खरीद से तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के किसानों को 3,38,097 किसानों को लाभ हुआ है. वहीं कपास की खरीद भी जारी है. गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश से एमएसपी पर कपास खरीदी जा रही है. 26,719.51 करोड़ रुपये के एमएसपी पर 11 अप्रैल तक कपास की 91,89,378 गांठों की खरीद की जा चुकी है. इस खरीद से इन राज्यों के 18,86,498 किसानों को लाभ हुआ है.