चंडीगढ़ : कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. वैक्सीन को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. इस बारे में हमनें डॉक्टर हरदीप खरबंदा से बात की, जिसमें उन्होंने वैक्सीन को लेकर फैली गलत जानकारियों के बारे बताया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वैक्सीन लेने के बाद लोग क्या सावधानियां रखें?
डॉ. हरदीप खरबंदा ने कहा की शुरुआत में लोग वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले बुखार को लेकर भी डर में थे, लेकिन अभी लोगों को ये समझ में आ गया है कि व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ दिनों तक हल्का बुखार रहता है.
उन्होंने बताया कि कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जब लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार हुआ और वह बुखार 5 दिनों से ज्यादा समय तक रहा, लेकिन लोगों को लगा कि ये वैक्सीन के बाद होने वाला बुखार है. जबकि वे लोग करोना की चपेट में थे. ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले बुखार को अब गंभीरता से नहीं लेते और न ही अपना करोना टेस्ट करवाते हैं.
ये भी पढ़ें: सुबह चुराई वैक्सीन, शाम को लौटा गया, पेपर पर लिखा- सॉरी मुझे पता नहीं था कोरोना की दवाई है
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है और उसके बाद उसे बुखार हुआ. अगर वो बुखार 5 दिनों से ज्यादा चलता है. तो वो व्यक्ति खुद को तुरंत आइसोलेट करे और जल्दी से जल्दी कोरोना का टेस्ट करवाए. इस बीच वो किसी के भी संपर्क में ना आए. हो सकता है वो बुखार कोरोना की वजह से लंबा चला हो.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं. जिन्हें पहली वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना हो गया. तब उनको ये समझ नहीं आता कि अब वो दूसरी वैक्सीन कब लगवाएं. इसके बारे में बात करते हुए डॉक्टर खरबंदा ने कहा अगर किसी व्यक्ति को पहले वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना हो जाता है. तो वह अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार करें.
ये भी पढ़ें: बड़ी लापरवाही: हरियाणा के गृहमंत्री के जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म, बिना डोज लिए वापस लौट रहे लोग
कोरोना निगेटिव होने के 20 दिन बाद ले सकते हैं वैक्सीन का दूसरा डोज
जब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाए, उसके 20 दिन के बाद वो व्यक्ति दूसरी वैक्सीन लगवा सकता है. क्योंकि करोना होने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को सामान्य होने में कम से कम 20 दिन लग जाते हैं. इसलिए दूसरी डोज कम से कम 20 दिन के बाद ही लगवानी चाहिए.