शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल): विश्व भारती विश्वविद्यालय में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों और आंदोलनकारी छात्रों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की खबर है. आरोप है कि पुलिस के सामने छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच यह मारपीट हुई. करीब 21 दिनों के बाद कुलपति विद्युत चक्रवर्ती मंगलवार को भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों से घिरे घर से निकले. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
छात्रों के एक समूह ने कुलपति को घेर लिया और सोमनाथ सू नाम के एक छात्र को प्रवेश नहीं देने और कई छात्रों को शोध पत्र जमा नहीं करने देने के आरोप में नारेबाजी शुरू कर दी. घटना को लेकर छात्रों ने कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को केंद्रीय कार्यालय में ताला लगाकर विरोध जताया. उसके बाद उन्हें दफ्तर से जाने की इजाजत मिल गई थी, लेकिन पिछले 21 दिनों से वे एक तरह से नजरबंद ही थे. कुलपति ने मंगलवार को बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्डों के साथ केंद्रीय कार्यालय जाने का प्रयास किया.
आरोप लगाया गया है कि सुरक्षा गार्डों ने विरोध प्रदर्शन के मंच पर तोड़फोड़ की. वहां छात्रों द्वारा रखी कुर्सियों और साइकिलों को भी तोड़ दिया गया. पूरे घटनाक्रम में स्थिति बेकाबू होने पर प्रदर्शनकारी छात्र भी सुरक्षा गार्डों की ओर दौड़ पड़े. छात्रों का आरोप है कि उस समय पुलिस मौके पर मौजूद थी. उनके सामने दोनों पक्ष भिड़ गए, लेकिन पुलिस खामोश रही.
पढ़ें: बोगतई नरसंहार मामला : मृतक की पत्नी ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप, हाईकोर्ट में लगी याचिका
कुलपति फिलहाल पुलिस के कड़े पहरे में केंद्रीय कार्यालय के अंदर हैं. हालांकि आक्रोशित छात्र केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्व भारती के वाइस चांसलर विद्युत चक्रवर्ती खुद प्रदर्शनकारी छात्रों पर ईंटें फेंकते नजर आए. इससे आलोचना की आंधी चली. बाद में कुलपति सुरक्षा घेरे में अपने कार्यालय से अपने आवास पर लौट आए. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी की.